Adevertise
Top Stories
https://youtube.com/shorts/Mw6Pnn3JRNM?si=vFoiCS3xBUTXhuK_
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/दूध की क्वालिटी को ले कर दुग्ध उत्पादक BDF एक बार फिर कटघरे में दिखाई दे रहा है, कुछ समय पूर्व ही BDF पर कोर्ट ने जुर्माना लगाया था और एक मामले में वन विभाग ने भी बीडीएफ की गाड़ी आसना के पास अवैध रूप से केमिकल फेंकते हुए पकड़ी थी,अब जो मामला सामने आया है इसके वीडियो में साफ देखा जा सकता है की BDF के दूध के पैकेट में जिसकी कीमत 30 रुपए है उसे जब खोला गया तो दूध के बजाय उसमे से एक गाढ़ा पदार्थ बाहर निकला जिसमे से बदबू आ रही थी,ग्राहक ने उसका वीडियो बना लिया और बालाजी वार्ड स्तिथ BDF की दुकान में पहुंचा और शिकायत की लेकिन दुग्ध विक्रेता के कान पर जूं तक नहीं रेंगी,तब ग्राहक ने THE WATCHMAN NEWS की टीम से संपर्क किया।

THE WATCHMAN NEWS की टीम जब BDF दुग्ध संचालक की दुकान पर पहुंची तो उसके संचालक सुलेमान ने बात करने से या कोई भी बात सुनने से इंकार कर दिया,और साफ शब्दों में कहा की हम इसमें कुछ नहीं कर कहना है।

अब सोचने की बात यह है की इस तरह की खराब क्वालिटी का दूध बाजार में बिक रहा है जिसको पीने से कई प्रकार की गंभीर बीमारी हो सकती है,जवान,बच्चे,बुजुर्ग,मरीज सभी को दूध की आवश्यकता होती है ऐसे में खाद्य विभाग को मामले को गंभीरता से लेते हुए दूध संचालक पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise