Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




जगदलपुर। रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनके अमर होने के नारे से झीरम गांव गुंजायमान हुआ। सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन के लिए पहुंचे अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय राजीव गांधी के कार्यकाल में हुई वैज्ञानिक- तकनीकी समेत अन्य क्षेत्रों में हुई प्रगति को रेखांकित किया।

 मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि उनके समय में भारत में दूरसंचार क्रांति की नींव रखी गई थी, सच्चे अर्थों में वे युगद्रष्टा थे। संबोधन से पहले स्वर्गीय राजीव गांधी के तैल चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों व कांग्रेसियों ने अपने नेताओं के साथ राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाए। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ के आबकारी, उद्योग व वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक  रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, लक्ष्मण कश्यप, जनपद अध्यक्ष देवती बाई नाग, सरपंच कनकापाल जितेन्द्र मन्डावी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बीर सिंह बघेल,  राजेश राय, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, सूर्या पाणि, सुखराम नाग, संतोष सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

इस कारण याद किया जाता है झीरम

बस्तर जिला के दरभा विकासखंड में आने वाला झीरम धुरवा आदिवासी बाहुल्य गांव है। वर्ष 2013 में 25 मई को सुकमा से लौट रहे कांग्रेस काफिले पर झीरम घाटी में नक्सलियों ने हमला किया था। उक्त हमले में 30 से अधिक कांग्रेस नेताओं, सुरक्षाकर्मियों व अन्य लोगों की शहादत हो गई थी। तब से प्रति वर्ष झीरम पहुंचकर सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस रूप में भी कांग्रेस जन व सुरक्षाकर्मियों का त्याग तथा बलिदान याद किया जाता  है।


You can share this post!

Related Posts
Adevertise