Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर। आगामी 2 अक्टूबर को सर्वआदिवासी समाज और अन्य समाज का धरना प्रदर्शन नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के खिलाफ है। इसमें कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है। 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री जगदलपुर आ रहे हैं उनका स्वागत है, इसमें कांग्रेस का कोई विरोध नहीं है। प्रधानमंत्री की आमसभा स्थल में कांग्रेस पार्टी का बैनर, पोस्टर लगाने वाली बात कही जा रही है जो सही नहीं है। प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जारी बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि 2022 में उद्योग मंत्री होने के नाते मैंने विधानसभा में बिल पेश किया था जिसे सर्वसम्मति से पारित कर केंद्र सरकार को भेजा गया था लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया है।

 नगरनार क्षेत्र के किसानों ने एनएमडीसी को स्टील प्लांट बनाने के लिए जमीन दी थी। प्रभावित लोग और बस्तरवासियों का मानना है कि एनएमडीसी ही स्टील प्लांट लगाए उसका निजीकरण न हो। क्योंकि इस स्टील प्लांट से हजारों युवाओं और व्यापारियों का हित जुड़ा हुआ है। यदि एनएमडीसी स्टील प्लांट नहीं चला सकती तो राज्य सरकार चलाएगी। इस संबंध में कांग्रेस का स्पष्ट मानना है। बस्तर का लोहा जापान जा रहा है यहीं पर स्टील बनेगा तो बस्तर,  प्रदेश और देश का भला होगा। जनता से जुड़े इस मामले में केंद्र सरकार को बस्तर हित में फैसला लेना चाहिए क्योंकि बस्तर के लोग निजी हाथों में स्टील प्लांट जाना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर लालबाग में बैनर पोस्टर लगाना और निजी तथा शासकीय वाहनों का अधिग्रहण जैसे भ्रामक प्रचार अनुचित है, कांग्रेस ऐसी ओछी राजनीति नहीं करती है। जो भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है वह स्टील प्लांट के निजीकरण के खिलाफ सर्वआदिवासी समाज का धरना प्रदर्शन है।  

You can share this post!

Related Posts
Adevertise