Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज में ग्रीन कंप्यूटिंग पर व्याख्यान:-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

रायपुर। सेंट विन्सेंट पैलोटी कॉलेज के कंप्यूटर विभाग द्वारा गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया जिसमे बीसीए एवं पीजीडीसीए के विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस व्याख्यान में प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार, हेड एवं डीन ऑफ़ कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट, पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी, रायपुर के द्वारा ग्रीन कंप्यूटिंग विषय पर बच्चो का मार्गदर्शन किया गया ।
कॉलेज के कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीमती पूजा राठी ने अतिथि व्याख्याता का परिचय करवाते हुए कार्यक्रम का आरम्भ  किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने अपने उद्बोधन में वर्तमान समय में इस तरह के कार्यक्रमों को नई पीढ़ी के लिए आवश्यक बताया।
अपने व्याख्यान में प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार ने बताया की किस तरह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस हर वक़्त कार्बन डाइऑक्साइड हवा में छोड़ते है और वातावरण को प्रदूषित करते है। इस वजह से वातावरण प्रदूषित होता है।
उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया की यदि हम एक कंप्यूटर रोज़ एक घंटा बिना उपयोग में लिए चालू रखते है तो ऐसी स्तिथि में एक साल में वह 120 किलोग्राम से ज़्यादा कार्बन डाइऑक्साइड हवा में छोड़ता है। इस तरह उन्होंने लाइट और पंखे के CO2 एमिशन की भी जानकारी दी। डॉ. संजय कुमार सर का यह व्याख्यान सभी श्रोताओं के लिए बेहद उपयोगी था। 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुलदीप दुबे एवं उपप्राचार्या डॉ. जी पद्मा गौरी ने स्मृति चिन्ह देकर सर का आभार प्रदर्शन किया। 
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कंप्यूटर विभाग के शिक्षकगण श्रीमती अभिलाषा खरे, कु. नेहा साहू, श्रीमती शिवाली श्रीवास्तव एवं राहुल कुमार साहू का विशेष योगदान रहा।




You can share this post!

Related Posts
Adevertise