Adevertise
Top Stories
कमिश्नर बस्तर और आईजी ने केशकाल घाट में पेंच रिपेयर कार्य का लिया जायजा,सड़क मरम्मत कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करने दिये निर्देश
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

कोण्डागांव/ कमिश्नर बस्तर संभाग श्याम धावड़े और पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज पी. सुन्दरराज ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के केशकाल घाट में संचालित पेंच रिपेयर कार्य का औचक निरीक्षण किया और उक्त सड़क मरम्मत कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ नियत अवधि में सुनिश्चित किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।


 उन्होने इस दौरान केशकाल घाट के विभिन्न स्थलों पर किये जा रहे पेंच मरम्मत की गुणवत्ता भी देखी। इस मौके पर उन्होने केशकाल घाट के विभिन्न दुर्घटनाजन्य मोड़ पर सुरक्षा हेतु संकेतक अनिवार्य रूप से लगाये जाने कहा। इसके साथ ही सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों के बारे में व्यापक जनजागरूकता लाने सहित इन दिशा-निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये

 इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत  प्रेमप्रकाश शर्मा, ईई एनएच आरके गुरू, एसडीएम केशकाल शंकरलाल सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise