Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन ने शनिवार को ग्राम पंचायत आड़ावाल में किया सीसी सड़क का भूमि पूजन किया, जिन सड़कों का भूमि-पूजन किया गया उनमें राजीवपारा पीटर घर से धोबी घर तक 150 मीटर सीसी रोड लागत 4.63 लाख ,खासपारा गौरवपथ से शर्मा घर तक 200 मीटर सीसी रोड लागत 6.37 लाख एवं ओरना कैंप में एन एच 63 से पशु औषधालय तक 200 मीटर सीसी रोड लागत 7.46 लाख रुपए का भूमि-पूजन किया गया

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है आपके आड़ावाल पंचायत में लाखों रुपए के कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर कार्य निष्पादन किया गया है उन्होंने कहा की पूर्ववर्ती सरकार में जहां आपके पंचायत को उपेक्षित छोड़ दिया गया था आज आपके पंचायत को विकास के मुख्यधारा में शामिल किया गया है

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष सुशील मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के द्वारा आपके पंचायत में पिछले पौने पांच साल में जितने कार्य किए गए हैं उतने कार्य तो भाजपा के पंद्रह सालों में भी नहीं हुआ था उन्होंने पिछली सरकार पर हमला करते हुए कहा की पिछली सरकार में विकास चेहरा देखकर किया जाता था आज हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य,प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त सचिव दुर्गेश राय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरला तिवारी, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,एन एस यू आइ अध्यक्ष नीलम कश्यप, वरिष्ठ पार्षद राजेश राय,इंटक महासचिव विजय सिंह,जाहिद हुसैन,अल्ताफ खान, सरपंच श्रीमती जयंती कश्यप,उप सरपंच अमित दास,मिलन संघ अध्यक्ष श्याम घोष,तपन राय, अभय सिंह, वासूदेव हलदार,वेंकट राव,विद्या जिराम,एस नीला,शीतला कोर्राम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

You can share this post!

Related Posts
Adevertise