Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर:-नियद नेल्लानार योजना (आपका अच्छा गांव योजना) अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए क्रेडा विभाग द्वारा उठाए गये महत्वपूर्ण कदम हैं। इस योजनांतर्गत जिला सुकमा, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर में आयोजित 21 कैम्पों में सम्मिलित 86 ग्रामों में विभागीय योजनाओं के आवश्यकताओं के अनुसार क्रियान्वन किये जाने संबंधी कार्यवाही की जा रही है।


 इस योजना में इन सभी जिलों के 86 ग्रामों में क्रेडा की वर्तमान चलित योजनाओं से सौर सुजला योजना से 380 नग सौर सिंचाई पंप, जल जीवन मिशन से 136 नग सौर पेयजल पंप, चौक चौराहों में 93 नग सोलर हाई मास्ट संयंत्र एवं अविद्युतीकृत घरों के विद्युतीकरण के लिए 03 नग सोलर पावर प्लांट एवं 1219 नग सोलर होम लाईट संयंत्र की स्थापना सम्मिलित है। नियद नेल्लानार योजना (आपका अच्छा गांव योजना) के तहत् बनाए गए कार्ययोजना पर लगभग रु. 55.53 करोड़ का कार्य किया जायेगा। इस कार्ययोजना पर कार्य करते हुए ग्राम सिलगेर में 15 नग सोलर होमलाईट की स्थापना पूर्ण कराते हुए विद्युतीकरण कार्य कराए जाने के साथ ही ग्रामों के प्रत्येक परिवार को 05 नग एलईडी लाईट, एक नग पंखा एवं मोबाईल चार्जिंग प्रदान कर लाभान्वित किया जा चुका है, इसके अतिरिक्त ग्राम सिलगेर के ही इत्तापारा आंगनबाड़ी-02 तथा पटेलपारा आंगनबाड़ी-01 में सौर संयंत्र क्षमता 600 वॉट सहित टी.वी. स्थापित किया जा चुका है, जिससे ग्रामवासियों को देश दुनिया की खबर, मनोरंजन एवं मुख्यधारा की जानकारी आदि से दिनचर्या, जीवनशैली में बदलाव हो रहा है। साथ ही गाँव में निवासरत परिवार के बच्चों को सोलर होमलाईट के माध्यम से पढ़ाई करने में व अन्य कार्यों में सहायता भी मिल रही है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise