Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/दन्तेश्वरी मंदिर के समक्ष सुषमा विंग द्वारा शनिवार को कैंसर जागरूकता के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इविप्रा उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा सहित विशिष्ठ अतिथि  महापौर सफीरा साहू सभापति यशवर्धन राव, चेम्बर अध्यक्ष मनीष शर्मा,डॉ संजय प्रसाद,डॉ आर बी पी गुप्ता,डॉ प्रदीप पांडे,नबी मोहम्मद, हनीफ बरबटिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल,समाज कल्याण विभाग की श्रीमति वैशाली सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित हुए.

राजीव सहित अतिथियों ने जागरूकता दौड़ में सहभागी बनकर विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया पुरस्कृत, उन्होंने बधाई देकर की उनके उज्जवल भविष्य की कामना.
इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सुषमा विंग के द्वारा आयोजित मेराथन दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होकर आयोजन समिति के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के रचनात्मक कार्य होने से ही लोगों में जागरुकता आएगी ऐसे कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है वैसे भी बस्तर एक बीहड़ अंचल है और इस क्षेत्र में इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए। हम आयोजन समिति से अपेक्षा रखते है कि समय-समय पर लोगों में जागरूकता लाने के लिए इस तरह के आयोजन करते रहे जिससे बस्तर के लोगों में जागरूकता आए और वे अपने जिम्मेदारियों, दायित्वों के प्रति जागरूक बने, मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस तरह के आयोजन से लोगों में सकारात्मक भावना जागृत होगी तथा वह अपनी जिम्मेदारीयों के प्रति सजग रहेंगे। राजीव शर्मा ने सुषमा विंग के समस्त पदाधिकारियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा की जिस विजन जिस उम्मीद और जिस उद्देश्य से इस रचनात्मक कार्य की पहल की है आशा करता हूं कि उसमें सफलता अवश्य मिलेगी और यह बस्तर के लिए कारगर व मील का पत्थर साबित होगा।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise