Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




जगदलपुर/ विधानसभा निर्वाचन के तहत बस्तर जिले के तीनों विधानसभा 85-बस्तर, 86-जगदलपुर, 87 चित्रकोट और आंशिक नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दलों को जगदलपुर के धरमपुरा स्थित शासकीय आदर्श महाविद्यालय परिसर में मतदान सामग्री का वितरणकर सम्बन्धित मतदान केंद्रों के लिए वाहनों से रवाना किया गया। मतदान सामग्रियों के वितरण के अवसर पर तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक सुब्रत गुप्ता,आरएच ठाकरे, सुदेश कुमार मोखटा की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में किया गया।



कलेक्टर ने सभी वितरण केंद्रों के स्टाल में जाकर निरीक्षण करते हुए समय पर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतदान दलों को मतदान सामग्री प्रातः 7 बजे से वितरण किया गया जिसमें संगवारी मतदान केंद्र, युवा, दिव्यांग मतदान केंद्र के लिए अलग-अलग वितरण केंद्र बनाया गया था।सामग्री मिलने के बाद  मतदान कर्मियों द्वारा मौका मिलान कर अपने दलों, सेक्टर अधिकारियों के साथ वाहनों के लिए रवाना हुए। तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों ने वितरण व्यवस्था को निर्बाध करवाते हुए 10.30 बजे तक सामग्री वितरण पूर्ण करवाया। इसके बाद मतदान दलों को वाहनों से रवानगी करवाई गई। संगवारी मतदान केंद्र के महिला कर्मियों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करवाने की उत्साह दिखाई, पुलिस विभाग द्वारा इन केंद्रों के लिए महिला सुरक्षा बल भी दिया गया है।

वाहनों में दलों की रवानगी के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विजय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा ने जिले के संवेदनशील और संगवारी मतदान केंद्र मतदान कर्मियों को फूल भेंटकर दी शुभकामनाएं। सफलतापूर्वक शत प्रतिशत मतदान करवाने और सकुशल वापस आने की अपील की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे,  अपर कलेक्टर सीपी बघेल,नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी, उप निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल, रिटर्निंग अधिकारी नंद कुमार चौबे, भरत कौशिक,ओम प्रकाश वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise