Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर:- सर्व अनुसूचित जाति वर्ग बस्तर संभाग एक मंच एक विचार के तत्वाधान में एकता एवं भाईचारा  स्थापित करने के उद्देश्य को लेकर  स्थान धरमपुरा  जगदलपुर में  बस्तर संभाग स्तरीय बैठक  में   कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव ,बस्तर , दंतेवाड़ा, बीजापुर सुकमा के सातों जिला के अनुसूचित जाति वर्ग के अंतर्गत आने वाले समाज के प्रमुख ,बुद्धिजीवी ,सामाजिक विचारक, एवं क्रांतिकारी साथी हजारों की संख्या में शामिल हुए, सर्वप्रथम परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी , क्रांतिकारी जगतू महारा ,तथा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित की गई तत्पश्चात संभाग से आए हुए सभी सामाजिक प्रमुखों को एक मंच एक विचार के तहत मंचासीन अतिथियों का स्वागत के पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा बैठक के मुख्य एजेंडा पर अपने-अपने विचारों पर प्रगट करते हुए सभी अतिथियों के द्वारा एकता एवं भाईचारा व सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक ,आर्थिक   विकास एवं संवैधानिक हक अधिकार को लेकर  अपने-अपने उद्बोधन दिए  इस बैठक का मुख्य मांग बस्तर संभाग  में  महारा समाज   को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल की गई है अब हमारे अनुसूचित जाति की जनसंख्या  छत्तीसगढ़ में बढ़ा है  छत्तीसगढ़ राज्य सरकार से हम मांग करते हैं  छत्तीसगढ़ में अब हमें 16% आरक्षण की मांग एवं  बस्तर संभाग  के  अंतर्गत सातों जिला में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जिला पंचायत प्रतिनिधि एवं जनपद पंचायतों में प्रतिनिधि  सीट आरक्षित करने की मांग तथा मैट्रिक प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावास प्रत्येक जिले में खोलने की मांग मुख्य रहा तथा सर्व अनुसूचित जाति वर्ग बस्तर संभाग के उपस्थित सभी समाज पदाधिकारी एवं बुद्धिजीवी  व क्रांतिकारी साथियों के   द्वारा बस्तर संभाग में भाईचारा सम्मेलन व शक्ति प्रदर्शन करने के लिए कोर कमेटी का गठन किया गया इस कोर कमेटी में   धंसराज टंडन,  निर्मल कुमार झाड़ी, सचिन खरे ,एम .डी बघेल, प्रदीप कुलदीप ,विनय सोना , अमृतलाल मौर्य ,राजेश सोना, सतीश वानखेडे ,टीडी सोनवानी, बेलादास सागर, चैन सिंह कोमरा, विक्रम लहरे, बलदेव नायक, बिनाका सूर्यवंशी, सुचित्रा रंगारे, महादेव कश्यप, दिलीप पेद्दी, अभय केसरी, करण कोराम, अनुसूया सोनवानी ,गैदराम सहारे, मेहत्तर राम सहारे, राजू बघेल, अमित नागेश ,विनय सोना, भारत चलाकि, अनिल मडावी ,बिच्छेम फोढदी, ज्ञानेश्वर कर्मा, रामकाल कश्यप, राकेश खापर्डे, कल्याण मेश्राम ,तुलसी मरकाम, लखेश्वर बघेल ,हेमलता नेताम, हेमराम खापर्डे, गणेश्वर आजाद, दीरुनाग, गणेश नागवंशी,  को  कोर कमेटी में सभी समाज को शामिल किया गया और आगे भी कोर कमेटी में सामाजिक लोंगो  को जोड़ा जाएगा कार्यक्रम का संचालन एवं उक्त जानकारी मीडिया के माध्यम से धंसराज टंडन के द्वारा दी गई।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise