Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

सुप्रीम कोर्ट से विपक्ष को बड़ा झटका,ED को दिए गए गिरफ्तारी के अधिकार को रखा बरकरार:-


आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर(छ.ग.)

नेशनल डेस्क।सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से आज विपक्ष को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने पीएमएलए के खिलाफ दायर याचिका को रद्द करते हुए इस कानून को बिल्कुल सही करार दिया. सर्वोच्च अदालत ने पूरे मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि ईडी को समन भेजने और गिरफ्तारी का अधिकार है.

गौरतलब है कि इसके खिलाफ दायर याचिका में कहा गया था कि PMLA के कई प्रावधान कानून के खिलाफ हैं. गलत तरीके से पैसा कमाने का मुख्य अपराध साबित न होने पर भी पैसे को इधर-उधर भेजने के आरोप में PMLA का मुकदमा चलता रहता है. दलीलों में कहा गया है कि, इसका इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाता है. साथ ही इस कानून में अधिकारियों को मनमाने अधिकार दिए गए हैं. वहीं, मुख्य अपराध साबित न होन पर भी मुकदमा लंबा चलता रहता है. ये वो दलीलें है जिनके आधार पर सुप्रीम कोर्ट में मनी लॉंड्रिंग एक्ट को चुनौती दी गई है.

You can share this post!

Related Posts
Adevertise