Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

संकल्प सांस्कृतिक समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया:-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर(छ.ग.)

रायपुर। संकल्प सांस्कृतिक समिति द्वारा 26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर निदेशिका मनीषा शर्मा के निर्देश में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे संकल्प सांस्कृतिक समिति में संचालित सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के विभिन्न परियोजना जैसे संकल्प राज्य स्तरीय समन्वय एजेंसी(छत्तीसगढ़), संकल्प एकीकृत नशा मुक्ति केंद्र, संकल्प आउटररीच ड्राप इन सेंटर, संकल्प कम्युनिटी बेस्ड पीयर लेड इंटरवेंसन ने मिलकर रायपुर के रामकुंड वार्ड में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 
जिसमें नशा निरोधक दिवस के संबध में विशेष रूप से वार्ड वासियों को जागरूकता प्रदान की गई जिसमे रामकुंड वार्ड के सभी लोगो ने जागरूकता कार्य्रकम में भाग लिया, साथ ही साथ नारायणपुर में स्थित कृषि एवं अनुसन्धान केंद्र महाविद्यालय (इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय) के सयुक्त त्तात्वधान में एक दिवसीय ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे रिसोर्स पर्सन के तौर पर संस्था की निदेशिका मनीषा शर्मा जी एवं वरिष्ठ परामर्शदाता अजय श्रीवास्तव जी ने महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के विशिष्ट अधिकारियो को जागरूकता एवं 26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस की महता बताई जिसमे महाविद्यालय के छात्रों व अधिकारियो ने कार्य्रकम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया साथ ही साथ इस कार्य्रकम में संकल्प सांस्कृतिक समिति के परियोजना अधिकारी सागर शर्मा एवं अन्य सभी कार्यकर्ता अजय श्रीवास्तव, मनीष अवस्थी, शैलेश भगत, विनीता पाण्डेय, मनोज वैष्णव, मन्नू दीवान, नीरज साहू, सुमन यादव, लक्ष्मी साहू, योगिता गोस्वामी, राजकमल रात्रे, महेश्वरी साहू, शुभम शर्मा, का सक्रीय योगदान रहा।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise