Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




जगदलपुर। नगर निगम में कांग्रेस की महापौर के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा अपनी ताकत झोंकेगी। शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने भाजपा पार्षद दल की महत्वपूर्ण बैठक ली, जिसमें बस्तर प्रवास पर आये उड़ीसा के भाजपा विधायक नउरी नायक भी मौजूद थे। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर रणनीतिक चर्चा हुई। 

29 अगस्त को महापौर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिये आहूत सम्मिलन में समस्त भाजपा पार्षदों को उपस्थित रहने कहा गया है। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को भाजपा बडे़ अवसर के रूप में देख रही है। भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मण्डावी ने कहा कि भाजपा पार्षद दल के द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सफल हो, इसके लिये प्रयास में कोई कमी न हो। सभी भाजपा पार्षद संगठित व सक्रिय रहें। वर्तमान में कांग्रेस में आपसी फूट व खींचतान का माहौल बना हुआ है। जिसका लाभ भाजपा को मिल सकता है। इस दिशा में भी प्रयास होना चाहिये। महापौर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव में सभी ताकत लगायेंगे। 
उड़ीसा के भाजपा विधायक नउरी नायक ने अविश्वास प्रस्ताव को पारित कराने में आवश्यक रणनीति बना कर पूरी शक्ति से आगे बढ़ने कहा। 

भाजपा पार्षद दल की आहूत बैठक में मण्डल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, राजेन्द्र बाजपेयी,संग्राम सिंह राणा, दौलत नाथ योगी,योगेन्द्र पाण्डेय, राजपाल कसेर,दिगम्बर राव, आलोक अवस्थी, मोतीराम बघेल, निर्मल पाणिग्रही,धनसिंह नायक, त्रिवेणी रंधारी, ममता पोटाई,रीना घोष, नीलम यादव, शंभू नाग, महेन्द्र पटेल शामिल रहे। 

You can share this post!

Related Posts
Adevertise