Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जगदलपुर/विश्व की 2 ऊंची चोटी फतह करने वाली भारत की पहली महिला नैना सिंह धाकड़ का गुरुवार को world wide record of book बस्तर क्लेक्टर चंदन कुमार के हाथों प्राप्त हुआ।  नैना सिंह धाकड़ ने बताया की जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व विधायक रेखचन्द जैन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि NMDC में अच्छे पद पर नौकरी देने की बात कही गई थी। जो अब तक नैना सिंह धाकड़ को प्राप्त नही हुआ। बस्तर कलेक्टर से ना इस विषय में भी चर्चा हुई। साथ ही बस्तर के युवाओं को अच्छी रोजगार व पर्यटन को बढ़ावा के लिए बस्तर में Adventure Institute बनाने का आश्वासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  द्वारा किया गया था । इस विषय पर भी कलेक्टर चंदन कुमार से चर्चा हुई। जो अब तक प्रोसेस में है बात का आश्वासन मिले पूरे 1 साल 6 महीने हो गये । न ही नैना सिंह धाकड़ को नॉकरी दी गई और न ही Adventure institute का कुछ पता। क्या बस्तर की बेटी इस आश्वासन को ले अगले मिशन के लिये क्या कर सकती हैं।

नैना सिंह धाकड़ ने अपने मिशन  विश्व की 2 ऊंची चोटी एवरेस्ट व लहोत्से के लिए सभी के सहयोग का हृदय आभार किया हैं।

नैना ने  जिला प्रशासन पूर्व बस्तर क्लेक्टर महोदय रजत बंसल ,NMDC के पूर्व डारेक्टर प्रशांत दास  व मीडिया,के साथ साथ  गुरुजन,साथी, परिवार व मार्गदर्शक सभी का आभार प्रकट किया है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise