Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



सांसद दीपक बैज एवं ईविप्रा उपाध्यक्ष/जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर किया प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान

अतिथियों ने  निःशक्तजनों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कर किया ट्रायसिकल वितरण

अतिथियों ने शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बधितार्थ विद्यालय के प्रतिभावान बच्चों को स्मार्टफोन देकर उज्जवल भविष्य की कामना की

दीपक, राजीव ने किया अन्य अतिथियों के गरिमामय उपस्थिति में ब्रेललिपि के अविष्कारक लुईब्रेल जी के मूर्ति का अनावरण.

अतिथियों ने विद्यालय में हुए खेलकूद में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन व हुनर दिखाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की कामना

बस्तर के कद्दावर नेता बैज व शर्मा ने मिशन आत्मनिर्भर के तहत दिव्यांगजनों के लिए वृहद समस्या समाधान अभियान से लाभान्वित होने हेतु ग्रामीण अंचलों के विभिन्न पंचायतों में घूमने वाली जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.

सांसद दीपक बैज एवं ईविप्रा उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया मिशन आत्मनिर्भर-2023 का आगाज़, घर पहुंच सेवाओं का मिलेगा बस्तर के दिव्यांगजनों को लाभ

समाज कल्याण विभाग की रथ दिव्यांगजनों के द्वार, हर दिव्यांग को मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ

जगदलपुर/छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग जगदलपुर द्वारा शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में आयोजित मिशन आत्मनिर्भर 2023 दिव्यांगजनों के लिए वृहद समस्या समाधान अभियान एवं ब्रेललिपि के आविष्कारक श्री श्रद्धेय लुई ब्रेल जी के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के  मुख्यातिथि सांसद दीपक बैज, ईविप्रा उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा सहित अन्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते सांसद दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग के कार्यों की सराहना की तथा विद्यालय की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा कर उसे अतिशीघ्र पूर्ण करने और दिव्यांग बच्चों को शासन से मिलने वाले योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही उन्होंने कहा कि विद्यालय की जो मूलभूत समस्याएं हैं उसके त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया और अध्ययनरत प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मार्टफोन देकर सम्मान किया और दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल बांट कर शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

शासकीय दृष्टि-श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते ईविप्रा उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्य अतुलनीय है। ये समाज में एक सकारात्मक बदलाव लेकर आएगी उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की हर मांग को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन पूरी तरह आश्वस्त है दिव्यांगजनों की हर मांग के लिए संसाधनों की आपूर्ति सरकार द्वारा की जा रही है कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर 5 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर नेताद्वय ने रवाना किया, समाज कल्याण विभाग के इस जागरूकता रथ में 10 लोगों की अजय टीम होगी जो बस्तर जिले के हर गांव तक एक साथ पहुंचेगी, यानी कि एक साथ 50 लोगों की टीम दिव्यांग जनों की सहायता के लिए तैयार रहेगी। इनमें शामिल टीम 21 बिंदुओं की एक प्रश्नोत्तरी पर दिव्यांग जनों से जानकारी लेगी, जिसके अंतर्गत यह पता लगाया जा सकेगा कि, दिव्यांग जनों का यूडीआईडी कार्ड बना है या नहीं, उनका आधार कार्ड बना है या नहीं, इससे शासन की योजनाओं का सही लाभ दिव्यांगों तक पहुंच पाएगी और विभाग के पास भी उचित डाटा उपलब्ध होगी।

यह रहे मौजूद 

मदरसा बोर्ड के सदस्यद्वय अनवर खान,शकील अहमद रिजवी, राजीव युवा मितान समन्वयक सुशील मौर्य, शाला विकास समिति अध्यक्ष महेश ठाकुर, सदस्यद्वय शहनाज बेगम,अनिमा अधिकारी, अपर कलेक्टर मंडावी, उप संचालक समाज कल्याण वैशाली मारवाड़, अधीक्षक, की दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय के तोमेश्वर सिन्हा शैलेंद्र मिश्रा, हीरालाल परते, संगीत शिक्षक प्रतिमा बर्मन, एल.आर. साहू, ललिता, लखनबती,सोमा जंक्शन, पार्वती, संतु, दीपक आदि अधिकारी, सहित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बधितार्थ विद्यालय के छात्र छात्राये उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise