Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल






 जगदलपुर-निगम के विभिन्न वार्डों की जाम नालियां जो सफाई के अभाव में जलजमाव की स्थिति है जिससे स्थानीय रहवासी परेशान हैं लंबे समय से नाली की सफाई नहीं हुई है ऐसे नालियों-पुल पुलिया को सुरेश गुप्ता-संजय पांडे ने संयुक्त रूप से आयुक्त के साथ शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर आयुक्त को अवगत कराया! नालियों के अवलोकन के दौरान स्थानीय वार्ड वासियों ने नालियों से विभिन्न प्रकार की तकलीफें मच्छर और दूषित वातावरण से बच्चे लगातार बीमार हो रहे है घरों से निकलने के दौरान नाली के गंदे पानी से सामना होता है उसके बाद ही आगे जाया जाता है ऐसी परिस्थितियों से अवगत कराया!


      आयुक्त महोदय अवलोकन के दौरान चंद्रशेखर आजाद वार्ड कि ज्यादातर नालिया जाम है कचरे से अटा पड़ा है और थोड़ी सी बारिश में ही नाली का पानी सड़कों में आ जाता है ऐसे में आने वाले समय में वर्षा में जलजमाव की स्थिति होगी और विभिन्न प्रकार की बीमारियां से लोग ग्रसित होने की आशंका जताई   



     सुरेश गुप्ता ने आयुक्त महोदय से कहा की ऐसी जाम नालियों को प्राथमिकता के आधार पर गैंग लगाकर निगम को प्राथमिकता में सफाई करवानी पड़ेगी! इसके लिए चाहे निगम को कुछ अलग से मजदूर कुछ दिनों हेतु ही रखना पड़े जनहित में यह निर्णय निगम को लेना चाहिए, अन्यथा गंदगी से डेंगू जैसे महामारी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है
   संजय पांडे ने आयुक्त से कहा ऐसे जलजमाव वाले सारी नालियों को तत्काल संज्ञान में ले अन्यथा पिछले वर्ष डेंगू महामारी से शहर कि कई जाने गई है डेंगू के रोकथाम के लिए पूरा प्रशासन जनजागरण स्वच्छता के लिए चलाया था, ऐसे में हम पानी निकासी को ठीक नहीं कर पाए और नालियां जाम रहेगा तो गंदगी से डेंगू जैसे महामारी के रिपीट होने से इनकार नहीं किया जा सकता!
     आयुक्त महोदय ने जाम नाली पुलिया को सूक्ष्मता से देखा समझा और यथाशीघ्र गैंग लगाने के लिए आश्वासन दिया! जेसीबी का जहां उपयोग होगा जेसीबी से किया जाएगा जहां मेन पावर लगेगी मैन पावर लगाया जाएगा और नालियों को साफ किया जाएगा विभिन्न वार्ड के अवलोकन के दौरान निगम अमला के साथ-साथ योगेश ठाकुर नागेश्वर राव सोन सिंह बघेल उपस्थित रहे

You can share this post!

Related Posts
Adevertise