Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी


आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर
(छ.ग.)
रायपुर। विधानसभा चुनाव 2023-24 की तैय्यारियां जोरों पर है। बालोद के वार्ड नंबर 8 निवासी मोहम्मद अबरार सिद्दीकी ने भाजपा जिला अध्यक्ष बालोद कृष्णकांत पवार के समक्ष वरिष्ट भाजपा नेता छगन देशमुख, भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव की उपस्थिति अपना बायोडाटा देकर दावेदारी प्रस्तुत की है।
मोहम्मद अबरार सिद्दीकी का कहना है कि अगर पार्टी उन्हे टिकट देती है तो निश्चित ही कार्यकर्त्ताओं की मेहनत से जनता के साथ एवम आशिर्वाद से संजारी बालोद विधानसभा की सीट भाजपा की झोली में आएगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरूवात करने वाले मोहम्मद अबरार सिद्दीकी छात्रो के बीच काफी लोकप्रिय रहे है। बेबाक शैली और छात्रो के हक में आवाज उठाने के लिए उन्हें जाना जाता है।
वह सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय भी है।
उनके बेहतर कार्यों को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग और छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी उन्हें सम्मानित कर चुका है।

दादा लड़ चुके के जनसंघ की टिकट से पार्षद चुनाव
मोहम्म्द अबरार सिद्दीकी के दादा हाजी मोहम्मद हामिद सिद्दीकी जनसंघ की टिकट से वार्ड नंबर 7 बालोद से पार्षद चुनाव लड़ चुके है।
वर्तमान में मोहम्मद अबरार सिद्दीकी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, संभाग सहप्रभारी बस्तर संभाग भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, प्रदेश प्रवक्ता मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छत्तीसगढ़, प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन के पद पर काबिज है। 
पूर्व में मोहम्मद अबरार सिद्दीकी राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise