Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



आसना पहुंचते ही पीसीसी चीफ का महिलाओं ने आरती व तिलक लगाकर स्वागत किया तथा ग्रामपंचायत सहित कांग्रेसी व कार्यकर्ताओं ने तौला धान से

युवक कांग्रेस शहर/ग्रामीण, एनएसयूआई शहर/ग्रामीण के द्वारा ऐतिहासिक संयुक्त मोटर सायकल रैली निकाली गई


झंकार तिराहा पहुंचने पर शहीद महेंद्र कर्मा की आदमकद  मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर लिया  आशीर्वाद

सिरहासार चौक पहुंच बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर जाकर देवी दर्शन की मत्था टेका और की पूजा अर्चना

आसना से लेकर राजीव भवन तक जगह-जगह हुआ नवनियुक्त अध्यक्ष का भव्य स्वागत भीगते पानी में भी कांग्रेसी इंतजार करते रहे अपने अध्यक्ष के स्वागत वन्दन अभिनन्दन के लिए

दीपक बैज हुए कांग्रेसियों के जोश व उत्साह से अभिभूत.

राजीव शर्मा ने स्थानीय प्रदेश/ जिला/ब्लॉक कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस,सेवादल सहित समस्त मोर्चा/प्रकोष्ठ/विभाग,जनप्रतिनिधगण पार्षदगण/मनोनीत पार्षदगण / जनपद सदस्य/वरिष्ठ कांग्रेसजन व कार्यकर्तागण जिन्होंने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया माना हृदय की गहराईयों से उनका आभार

जगदलपुर /बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में कांग्रेसियो द्वारा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के प्रथम नगर आगमन पर बरसते पानी मे भव्य स्वागत वन्दन अभिनन्दन किया गया।


प्रदेशाध्यक्ष के बस्तर की पावन धरा पर स्वागत समारोह आसना से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए राजीव भवन में समापन हुआ।

सभा को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज ने बरसते पानी में अभूतपूर्व स्वागत के लिए जिलाध्यक्ष सहित सभी का धन्यवाद किया और कहा कि बस्तर के एक-एक कार्यकर्ता के लिए आने वाला समय चुनौतीपूर्ण है । हमें भूपेश  बघेल सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाते हुए राज्य में पुनः सत्ता पर काबिज होना है और 2024 के लोकसभा चुनाव में हमारे नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कटिबद्ध रहे जो विश्वास कांग्रेस ने मुझ पर किया उस पर खरा उतरने का कार्य करूंगा।

जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हाईकमान ने युवा ऊर्जावान नेतृत्व के कंधों पर जो जिम्मेदारियां सौंपी है उसे हम सबको एकजुटता के साथ मिलकर निभाना है उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री का बस्तर को इतना बड़ा सौगात व सम्मान देने के लिए हृदय की गहराईयों से आभार व्यक्त किया। महापौर सफिरा साहू व प्रदेश महासचिव व वरिष्ठ पार्षद के.यशवर्धन रॉव ने कांग्रेसियो को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समाप्ति की विधिवत घोषणा की ।

प्रदेशाध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन पर संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी अनुसार आसना नाक में जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहित युवक कांग्रेस, एनएसयूआई व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। आसना चौक से युवा कांग्रेस व एनएसयूआई की संयुक्त मोटर साइकिल रैली निकाली गई।


आमागुड़ा चौक में इंटक पदाधिकारी व कार्यकर्ता, माड़ीन चौक (किशन ढाबा) में कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता, एफसीआई के पास रवींद्रनाथ टैगोर के वार्डवासियों व पार्षद/मनोनीत पार्षद व कार्यकर्ता, शहीद पार्क चौक में महिला कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता, झंकार तिराहा में विधि प्रकोष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता, स्टेट बैंक चौक में जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित सदस्यगण व कार्यकर्ता, महावीर चौक में एसटीएससी ओबीसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, गोलबाजार चौक में महापौर,पार्षदगण/मनोनीत पार्षदगण नगर निगम जगदलपुर, चेम्बर के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी, सिरहासार चौक में 360 आरण्यक युवा समाज पदाधिकारी व सदस्यगण, असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता, मिताली चौक में खेलकूद प्रकोष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता, संजय मार्केट चौक में दिव्यांग प्रकोष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता, लघु व्यापारी संघ,अग्रसेन चौक में बस्तर परिवहन संघ पदाधिकारी व सदस्यगण, राजीव भवन में वरिष्ठ कांग्रेसजन सहित सेवादल व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत कर संगठन के द्वारा दी गई जवाबदारी का निर्वहन कर अपना दायित्व निभाया जो सराहनीय व स्वागत योग्य है।

स्वागत कार्यक्रम में स्थानीय प्रदेश/जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, सेवादल, महिला कांग्रेस,युवक कांग्रेस एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी/समन्वय समिति/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों,नगर निगम/त्रि-स्तरीय पंचायत/सहकारिता क्षेत्र के सभी निर्वाचित/मनोनीत जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्ता इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अधिक संख्या में उपस्थित थे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise