Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जगदलपुर:-यातायात विभाग के प्रभारी के द्वारा पदभार ग्रहण करने के साथ ही शराब पी कर वाहन चलाने वालों के साथ साथ रफ्तार के ऊपर लगाम कसने की कार्यवाही शुरू कर दि गई है, इसी तारतम्य में बुधवार को अलग अलग जगहों पर यातायात पुलिस के द्वारा कार्यवाही किया गया, जिसमें 4 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चला रहे थे, जिसके खिलाफ 10 - 10 हजार का जुर्माना के लगाया गया, 
कार्यवाही के संबंध में यातायात पुलिस प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि रोजाना बढ़ रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गवा रहे है, जिसका सबसे बड़ा कारण है कि या तो बाइक की रफ्तार अधिक होती है या फिर लोग शराब का सेवन करते हुए नियमों का उल्लंघन करते हुए मनमाना वाहनों को चलाते है, ऐसे ही मामलों में आज यातायात पुलिस ने 4 मामले दर्ज करने के बाद सभी को न्यायालय भेजा गया,जहाँ न्यायालय के द्वारा इन पर 10 -10 हजार का जुर्माना लिया गया, इसके अलावा 20 से अधिक बाइक चालकों को भी पुलिस ने अलग अलग जगहों पर पकड़ा, जिनका लाइसेंस के निलंबन के लिए आरटीओ को भी पत्र भेजा गया है, 

देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से लोगों के द्वारा यातायात पुलिस के द्वारा नियमों के बताये जाने के बाद भी उनका पालन नही कर रहे थे, जिसका नतीजा था कि आये दिन सड़क हादसों में इजाफा हो रहा था, इसी तरह मंगलवार को कंगोली के एलआईसी कालोनी के पास एक ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत हो गई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी, लोगों का कहना था कि मोड़ होने के कारण दोनों ने अपने रफ्तार पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण एक को अपनी जान गवानी पड़ी थी,

You can share this post!

Related Posts
Adevertise