Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




जगदलपुर/बकावंड विकासखंड के ग्राम मालगांव में 02 दिसम्बर 2022 को  छुई मिट्टी निकालते समय अचानक मुरूम धसकने से हुई अप्रिय दुर्घटना में 06 लोगों की मुत्यु एवं 03 ग्रामीणों के घायल होने के घटना की जांच के संबंध में गठित दल की आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।

 नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल द्वारा दिए  गये आदेश दिनांक के तहत अपर मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, आवास एवं पर्यावरण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डॉ आरपी मिश्र, कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा उपस्थित थे।   बैठक में चर्चा के दौरान  ग्राम पंचायतों में छुई मिट्टी के उत्खनन की रोकथाम एवं स्वीकृत खदान क्षेत्रों में खनिज अधिनियम, श्रम अधिनियम, पर्यावरण नियमों तथा सुरक्षा के मानक उपाय करने हेतु निर्देश दिये गये है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना से जान-माल की हानि न हो। जिला बस्तर अंतर्गत किसी भी ग्राम पंचायत में ग्रामीणों द्वारा छुई मिटटी का उत्खनन होता है, तो संबंधित तहसीलदार, समीपस्थ पुलिस थाना, खनिज विभाग अथवा मोबाईल नंबर 7587343963 तत्काल सुचना देने को कहा गया है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise