Adevertise
Top Stories
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/पंजाब सनातन धर्म सभा जगदलपुर में पंजाब महिला सत्संग समिति  द्वारा “गीता भवन” मंदिर में  सावन महीने के शुभ अवसर पर दिनांक 3/7/23 से बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ श्री शिव पुराण की कथा, कीर्तन एवं आरती हो रही है।

कथा का विराम एवं भोग दिनांक 28/8/23 सावन सोमवार को होगा। इसमें पंजाबी समाज के सभी परिवारों  की तरफ़ से रोज़ आरती एवं प्रसाद का भोग लगता है।
प्रत्येक सोमवार को शिव भोले बाबा का सुंदर श्रृंगार होता है। 15 अगस्त को भारत माता के सुंदर गीत भी गाये गये एवं भारत देश की प्रगति के लिए चंद्रयान 3  की सफलता के लिए भगवान भोले नाथ से प्रार्थना की पंजाब सनातन धर्म सभा की महिला समिति ने कहा की हमारा देश नया इतिहास रचेगा, इसी प्रार्थना के साथ ही भोले का श्रृंगार भी तिरंगे के तीन रंगों से किया Ll

21/8/23 सोमवार को पंजाबी समाज की बच्चियों द्वारा सावन के झूले की मनमोहक श्री राधा कृष्ण जी की झांकी तैयार की गई।
साथ ही हमारे समाज की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 1/9/2023 से भागवत का भी प्रारंभ होने जा रहा हे।


You can share this post!

Related Posts
Adevertise