Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जगदलपुर/छ. ग. शासकीय लघुवेतन कर्मचारी संघ ने बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल से मिलकर ज्ञापन सौंपा,संघ पदाधिकारियों ने अनुरोध पत्र विधायक  समक्ष सादर प्रस्तुत करते हुए कहा की  कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर जगदलपुर के अधीन वर्ष 2015-16 से अब तक मजदूरी दर पर वेतन पाने वाले आर्थिक रूप से अत्यंत ही कमजोर तबके के कर्मचारियों को बिना कोई पूर्व सूचना दिए एकतरफा सेवा से पृथक कर दिया गया है कर्मचारियों की संख्या लगभग 276 है कर्मचारी को मजदूर दर पर ही वेतन का भुगतान किया जा रहा था 6 से 8 वर्षों से निरंतर ही मजदूरी दर पर अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं 276 परिवार के समक्ष जीविकोपार्जन की समस्या आ गई है

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने आश्वासन देते हुए कहा की इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करते हुए उनकी समस्या को उनके सामने रखने की बात कहीं हैं और निश्चित रुप से जो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं उनको जरूर न्याय मिलेगा साथ ही जो अधिकारी इसमें सम्मिलित उनके खिलाफ कार्यवाही कर कर्मचारीयों को न्याय दिलाया जायेगा.

You can share this post!

Related Posts
Adevertise