Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी


दिलों पर राज करने वाला राजा नहीं रहा - अनूप नाग....
राजा का जीवन दूसरों के लिए समर्पित रहा - कन्हैया....
कन्हैया फैंस क्लब द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जुटी राजा की प्रजा....
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.
रायपुर । कांग्रेस का समर्पित और सच्चा सिपाही, युवक कांग्रेस का जिला सचिव राजा भट्टर हम सबको छोड़कर अल्पायु में ही प्रभु के चरणों में चला जायेगा ऐसा हम सपने में भी नहीं सोच सकते थे । सबके दिलों में राज करने वाले राजा की कमी कभी पूरी नहीं हो सकेगी । अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग ने राजा भट्टर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त किये । 
कन्हैया फैंस क्लब द्वारा स्व. राजा भट्टर को श्रद्धांजलि अर्पित करने श्रद्धांजलि सभा के साथ स्व. राजा की स्मृति में प्रसादी भंडारा आयोजित किया गया । श्रद्धांजलि सभा में ऐसा लगा जैसे राजा की प्रजा आ गई है । कन्हैया अग्रवाल ने राजा के साथ के संस्मरण याद करते हुए कहा, कि राजा का जीवन दूसरों के लिए समर्पित रहा, वो खुद अपने लिए एक पल भी नहीं जिया । स्व. राजा की अंतिम यात्रा में आया हर व्यक्ति रोया, हर आंख नम थी, हर आंख में आंसू थे । आज भी श्रद्धांजलि अर्पित करने सैकड़ों लोग आये हैं पर बोलने के पहले गला रूंध रहा है । 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने कहा, कि कांग्रेस का सच्चा सिपाही हमारे बीच से चला गया हम सब इस खबर से स्तब्ध हैैं । युवक कांग्रेस नेता और राजा के सबसे अजीज साथी आसिफ मेमन ने भरे गले से साथ बिताये पलों को याद करते हुए का, कि राजा किसी का आदमी नहीं था, सब राजा के आदमी थे।

श्रद्धांजलि सभा में सर्वश्री नरेन्द्र ठाकुर, दिनेश ठाकुर, नागेन्द्र वोरा, मो. अशरफ, मनोज पाल, कमलेश नथवानी, सचिन शर्मा (ब्लॉक अध्यक्ष), आकाशदीप शर्मा (पार्षद), राजेन्द्र जैन, हरीश तिवारी, ममता राय, मो. सिद्दीक, अमिताभ घोष, पुरूषोत्तम शर्मा, मनोज गोयल, आशा चौहान, सुरेश बाफना, विकास बजाज, महेश सोनी, राजेश त्रिवेदी, शारिक रईस खान, सुल्तान बागड़ी, अतुल रघुवंशी, महावीर देवांगन, सुनील शेरके, मुकुंद पांचाल, रायल साहू, अनिल सेन, राजू नायक, विक्रांत शिर्के, भूपेन्द्र साहू, योगेश साहू सहित कांग्रेसजनों और मित्रों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये ।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise