Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



 जगदलपुर-- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा जगदलपुर के महाराणा प्रताप चौक में स्थित महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर एवं महाराणा प्रताप अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा महाराणा प्रताप जी आपका नाम रहेगा इन नारों के साथ 483 वॉ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती भव्य रुप से मनाई गई एवं उन्हें याद किया गया।समाज के लोगों ने शरबत पिलाकर वह मिठाई बांटकर बड़े धूमधाम से जयंती मनाई गई।

   भारत के विभिन्न प्रांतों मे महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई।



      अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संरक्षक राजबहादुर सिंह राणा ने कहा मेवाड़ के 13 वे राजा महाराणा प्रताप का जन्म 1540 ईस्वी में जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हुआ था।महाराणा प्रताप नाम है वीरता और वचन की एक अद्भुत मिसाल का। महाराणा प्रताप दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने अपने जीवन में कठिन संघर्ष करके भारत वासियों को मुगलों के जुल्मों से मुक्ति दिलवाने का काम किया।ऐसे महापुरुषों के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया जा नहीं सकता।


     प्रदेश अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने कहा महाराणा प्रताप जी के जीवन और शिक्षाओं पर चलते हुए हमें देश की मजबूती के लिए काम करना होगा। राष्ट्र के स्वाभिमान के लिए जी जान से काम करें। महाराणा प्रताप ने जो कुर्बानी दी उनकी इतिहास में कहीं मिसाल नहीं मिलती। देश में ऐसे संस्कार का वातावरण तैयार किया जाए जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिले।
   जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप के जीवन सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया। महाराणा प्रताप हमारे राष्ट्र के सच्चे सपूत, राष्ट्रभक्त तथा महान योद्धा थे।
     जयंती कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष बाफना, श्रीनिवास राव मद्दी,कैलाश चौहान, जितेंद्र सिंह भदौरिया,प्रेम सिंह भदोरिया, भूपेंद्र सिंह चौहान, आर. बी. सिंह, उमेश सिंह चौहान,संग्राम सिंह राणा, देवेंद्र सिंह कुशवाहा,रोहित सिंह बैंस, धर्मेंद्र चौहान,राम सिंह, कुलदीप सिंह, बी. जयराम,वंदना भदौरिया,मीना चौहान,ममता राणा,संगीता सिंह,अलका सेंगर,विभा सिंह,संतोष सिंह भदौरिया,हरेंद्र भदौरिया,सुरेश,पीयूष कुशवाहा, प्रभात चौहान,अजय ठाकुर सहित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा  समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ता व सर्व समाज उपस्थित थे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise