Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



राजीव सहित पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम स्व. अमित आर्य को दी भावभिनी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रेदश महामन्त्री/एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, सदस्य/महामंत्री (प्रशासन) अनवर खान,जनपद उपाध्यक्ष ज़ीशान कुरैशी, पार्षद सुनीता सिंह सहित पदाधिकारी हुए शामिल.

राजीव सहित अतिथियों का आयोजन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने फूल-मालाओं से किया आत्मीय स्वागत.

राजीव शर्मा ने आयोजन समिति के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों व सदस्यों को इस सफल आयोजन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कर कहा कि खेल प्रेमियों की भावनाओं का सम्मान अवश्य होना चाहिए

आयोजन समिति ने स्व अमित आर्य की स्मृति में नॉकआउट कैरम प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए मुख्यातिथि सहित अतिथियों का हृदय की गहराईयों से जताया आभार

विभिन्न खेलों के आलराउंडर खिलाड़ी राजीव ने कैरम में आयोजन समिति के आग्रह पर सद्भावना मैच में दिखाया हुनर और जीती बाजी

शारीरिक रूप से खेले जाने वाले अधिकांश खेल मेल मिलाप और सौहार्द पूर्ण संबंधों का प्रतीक होते हैं लेकिन फिर भी आज ऐसे कई खेल हैं जिनका आनंद सामुहिक रूप से खेले जाने में ही आता है – राजीव शर्मा

जगदलपुर/ईविप्रा उपाध्यक्ष व लोकप्रिय जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा बतौर मुख्य अतिथि स्व अमित आर्य की स्मृति में फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित नॉक आउट कैरम प्रतियोगिता में स्व अमित आर्य को श्रद्धांजलि देकर मैच का किया शुभारंभ और आयोजन समिति के सफल आयोजन की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की, प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को अग्रिम बधाई दी और कहा कि शारीरिक रूप से खेले जाने वाले अधिकांश खेल मेल मिलाप और सौहार्द पूर्ण संबंधों का प्रतीक होते हैं। वर्तमान पीढ़ी में इसका स्‍वरूप बदल रहा है, वे आज सामूहिक रूप से खेलने की बजाय फोन, विडियो गेम (Video game) इत्‍यादि में खेलना ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं। लेकिन फिर भी आज ऐसे कई खेल हैं जिनका आनंद सामुहिक रूप से खेले जाने में ही आता है। कैरम भी ऐसे ही खेलों में से एक है। कैरम के खेल से कितने ही लोगों की बचपन की यादें जुड़ी होती हैं। छुट्टियों के दिनों में परिवार के साथ कैरम खेलने का आनंद ही कुछ और होता है। यह प्राचीन खेल अपनी सुगम्‍यता के कारण न सिर्फ अस्तित्‍व में बना हुआ है बल्कि विश्‍व स्‍तर पर फैल चुका है। यह महिलाओं और बच्‍चों तक सीमित नहीं है बल्कि इसे प्रतिस्‍पर्धी स्‍तर पर खेला जाता है।

कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव,राज्य मदरसा बोर्ड सदस्य/महामंत्री (प्रशासन) अनवर खान, जनपद उपाध्यक्ष ज़ीशान कुरैशी, पार्षद सुनीता सिंह, राहुल सिंह, रोहित सिंह, सत्यम चौधरी, आयोजन समिति के एम  वेंकट राव,दिनेश सिंह,अख्तर नगरिया, अंजन सेल, बादल रॉय,नन्हा दुबे, शेखर,जावेद खान सहित कैरम प्रेमी उपस्थित थे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise