Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा स्वच्छता अभियान विभाग द्वारा किया गया आयोजन

 वृक्षारोपण, पंडरी तराई तालाब की साफ-सफाई एवं घरेलू कामकाजी महिलाओं का किया गया सम्मान

 जगदलपुर - भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता अभियान विभाग द्वारा गुरु गोविंद सिंह शक्ति केंद्र के छत्रपति शिवाजी वार्ड के बूथ क्रमांक 165 पर मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पकवाड़ा के माध्यम से छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा वृक्षारोपण करने के साथ पंडरी तराई तालाब की सफाई एवं घर पर काम करने वाले कामकाजी महिलाओं का सम्मान किया गया।


 कार्यक्रम की शुरुआत मां दंतेश्वरी की तेल चित्र पर अगरबत्ती जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
 नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा स्वच्छता अभियान में महिलाओं की जागरूकता सबसे अधिक आवश्यक है। बगैर महिलाओं की जागरूकता के स्वच्छता अभियान की सफलता अधूरी है क्योंकि घरों में बर्तन मांझने से लेकर साफ सफाई का दायित्व तथा बाजार से सब्जी लाने से लेकर अन्य खरीदारी में भी महिलाओं की भूमिका प्रमुख होती है अगर स्वच्छता को लेकर महिलाएं जागरूक हो गई तों स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को श्रेष्ठ पायदान पर आने से कोई नहीं रोक सकता। हमें पॉलिथीन मुक्त भारत बनाने की जरूरत है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके नेतृत्व मेंगरीब किसान शोषित वंचित अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए जो सरकार कार्यरत   है उनकी 8 साल पूरे हो गए हैं। हमें अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व होना चाहिए।
 छत्रपति शिवाजी वार्ड पर स्थित पंडरी तराई तलाब की साफ-सफाई होना चाहिए। जिससे गांव वाले को पानी मिल सके। जिला प्रशासन और नगर निगम इस पर जरूर ध्यान दें।

 आजादी के 75 वी जयंती के अवसर पर 75 कामकाजी महिलाओं का सम्मान किया गया एवं नगर निगम में कार्य सफाई कर्मियों का भी साल श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
 अध्यक्षीय भाषण गुरु गोविंद सिंह वार्ड शक्ति केंद्र के विस्तारक योगेंद्र कौशिक एवं स्वच्छता विभाग के संयोजक राजा यादव ने भी अपनी बात रखी।

 कार्यक्रम का संचालन संग्राम सिंह राणा एवं आभार योगेश शुक्ला ने किया।

 इस अवसर पर मुख्य रूप सेराष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी,दिनेश कश्यप,प्रदेश महामंत्री किरण सिंह देव,जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी,संतोष बाफना, श्रीनिवास राव मद्दी,डॉ सुभाऊ कश्यप, लच्छू राम कश्यप, योगेंद्र पांडे, रामाश्रय सिंह, वेद प्रकाश पांडे, रजनीश पानीग्राही, नरसिंह राव, संजय पांडे, सुरेश गुप्ता,राजेंद्र बाजपेई, राकेश तिवारी,अनिल लुक्कड़, संजय चंद्राकर, रोशन झा, अभय दीक्षित, सुब्रतो विश्वास,आशुतोष पाल,सुरेश कश्यप,लक्ष्मी कश्यप, गीता नाग,सुधा मिश्रा, मीना विश्वकर्मा,ममता राणा, माया रानी बढ़ाई, अलका सेंगर,ममता पोटाई,  सतीश बाजपाई, दयामणि बघेल, गायत्री कश्यप, राजपाल कसेर, परेश ताती,शिरीष मिश्रा, अनिमेष चौहान, अतुल कौशल, श्यामसुंदर बघेल, बुची राव सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise