Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने रविवार को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ संवेदनशील वनांचल के ग्राम पंचायत छोटे कवाली,चेचालगुर,कोलावाडा,मिलकुलवाडा,चितालगुर,बड़े बोदल,नवागुडा,टोण्डापाल में 6 करोड़ 18 लाख 13 हजार रुपए के रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना एवं सिंगल विलेज नल जल योजना का भूमि-पूजन किया

ग्राम पंचायत छोटे कवाली में 55.25 लाख की लागत से बनने वाले नल-जल योजना में 45 किलो लीटर क्षमता का टंकी निर्माण कर 550 मीटर टाइप लाइन बिछा कर 214 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी,ग्राम चेचालगुर में 31.78 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नल-जल योजना में 3875 मीटर टाइप लाइन बिछा कर 95 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी, ग्राम कोलावाडा में 31.54 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नल-जल योजना में 3600 मीटर टाइप लाइन बिछा कर 115 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी, ग्राम मिलकुलवाडा में 11.89 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नल-जल योजना के तहत 1310 मीटर टाइप लाइन बिछा कर 40 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी ग्राम चितालगुर में 118.99 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नल-जल योजना के तहत 5975 मीटर टाइप लाइन बिछा कर 134 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी, ग्राम बड़े बोदल में 128.14 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नल-जल योजना के तहत  8215 मीटर टाइप लाइन बिछा कर 215 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी, ग्राम नवागुडा में 146.09 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नल-जल योजना के तहत 5775 मीटर टाइप लाइन बिछा कर 172 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी ग्राम टोण्डापाल में 94.45 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नल-जल योजना के तहत 4935 मीटर टाइप लाइन बिछा कर 169 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत के हर ग्राम पारे मोहल्ले के हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है और जो सुविधाएं पहले केवल शहरी क्षेत्रों में थी आज सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल तक इन सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है उन्होंने कहा की हमारी सरकार के आने के बाद इस वनांचल क्षेत्र के विकास का जो कार्य आरंभ किया गया था उसके परिणामस्वरूप आज इस क्षेत्र में सड़क, बिजली, शुद्ध पेयजल एवं शिक्षण संस्थान जैसी मूलभूत सुविधाओं पहुंची हैं विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और आज इस क्षेत्र के विकास का जो कार्य आरंभ किया गया है वह आपके आशीर्वाद से निरंतर जारी रहेगा।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद के साथ ब्लाक अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य नीलूराम बघेल, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल, वरिष्ठ नेता फ़ूलसिंग बघेल, हीरालाल ध्रुव, मानू नाग, सामूराम कश्यप, नवल नाग, सरपंच चितलगुर मंगाय नाग, उप सरपंच बाधे नाग, उप सरपंच गुमलवाड़ा सोनाधर नाग, पुजारी जयसिंग नाग, लखमू कोटवार,सरपंच नानगुर शांति बघेल, पीलूराम  भारती, शरद नागेश,सरपंच नेतानार सुकरा नाग, गुंडाधुर के परिजन जयदेव धुर,सरपंच छोटे कवाली पार्वती ध्रुव, उप  सरपंच मेनका सेठिया, पुजारी अनंत राम बघेल, सरपंच बड़े मुरमा मन्धर कश्यप, सरपंच बड़े बोदल गंगाराम एमआइसी सदस्य राजेश राय, वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह जसवाल, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, जिलाध्यक्ष कुलदीप भदौरिया ,राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा क्षेत्र समन्वयक सूर्या पाणि, गौरव तिवारी, विक्की निषाद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise