Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



रास्ते में आने वाले सभी चौक, चौराहे व गलियों में राजीव का हुआ भव्य स्वागत

समाज प्रमुख, गणमान्य नागरिक, व्यवसायिक संघ संगठन सहित कार्यकर्ताओं व समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब

युवाओं की मोटर साइकिल रैली थी काफिले के सामने 

राजीव के नयापारा स्थित शासकीय आवास पर आज सुबह से देर शाम तक लगा रहा बधाई देने वालों का हुजूम

मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर, लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया

खुद को किया इतना बुलन्द की आज बने जनता की आवाज़

राजीव पहले ऐसे अध्यक्ष जिनके स्वर्णिम अध्यक्षीय कार्यकाल व नेतृत्व में सभी चुनाव,उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की.

जगदलपुर/बस्तर संभाग की इकलौती अनारक्षित सीट जगदलपुर से कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ने टिकट के लिए आवेदन जमा करने वालों में राजीव शर्मा का नाम तेजी से उभर कर सामने आया और सबसे मजबूत दावेदार के रुप में उन्होंने समाज प्रमुखों, गणमान्य नागरिकगण, व्यवसायिक संघ संगठन के पदाधिकारियों, कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व समर्थकों के साथ ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन पत्र सौंपा।

राजीव शर्मा एक ऐसा नाम जो अपने युवाकाल से ही सुर्खियों में बना रहा विख्यात व नामचीन वकील के तौर पर राजीव शर्मा ने न केवल अपार ख्याति अर्जित की बल्कि नए अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर नई मिसाल भी कायम की, उनमें राजनीतिक दक्षता कम उम्र से ही देखे जाने लगी थी इस सफल अधिवक्ता ने जब कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में उतरने का निर्णय लिया तब कोई नहीं जानता था कि जीवन में चुनौतियों से लड़ने वाले यह शख्स एक ऐसे रणनीतिकार साबित होंगे कि चुनौतियां उनके सामने बेहद ही छोटी लगने लगेगी।

चुनौतियां साबित हुई बौनी मिल का पत्थर बने राजीव....!!
राजीव ने किया कांग्रेस के लिए स्वर्णिम युग का आगज़.

अपने योगदान व उपलब्धियों से वे खुद मील का पत्थर बन चुके हैं कांग्रेस के माहौल को बदलने में इस युवा ने राजनैतिक रणनीतिक कुशाग्रता व अपार बौद्धिक क्षमता से कांग्रेस को स्थापित करते हुए अपने कार्यकाल के समय के समस्त चुनाव उपचुनाव में भी अद्भुत करिश्माई नेतृत्व से विपक्षी दलों को चारों खाने चित्त कर सफल परिणाम दिलाया और अभूतपूर्व ख्याति अर्जित की।

कार्यकर्ताओं की कलम से विपक्षी भी कहने से नहीं चूकते..... लीडर हो तो ऐसा
जनता के हक व अधिकार के लिए आज भी कृत संकल्पित

विषम परिस्थितियों में विपक्ष की बेहद आक्रामक राजनीति करने के नाम से बस्तर में अपनी राजनीति पहचान बन चुके राजीव शर्मा और जैसे-जैसे आक्रामकता के साथ राजनीति करते चले गए जिसमे कांग्रेसियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ युवा वर्ग ने अपना आदर्श, मार्गदर्शक व संरक्षक माना तथा उन्होंने पार्टी को बखूबी संगठित किया कांग्रेस से खुद को दूर महसूस करने वाले कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में पिरोकर भरपूर सम्मान दिया एकजुटता में ताकत का नतीजा सामने आया और सभी राजीव शर्मा को सर्वमान्य नेता माना और उन्होंने भी सभी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को पूर्ण सम्मान के साथ अहमियत दी।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise