Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज में दो दिवसीय नेक स्पॉन्सर् नेशनल सेमिनार का समापन:-

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

रायपुर।सेंट विंसेंट पैलोटी महाविद्यालय सेमिनार के द्वितीय दिवस के प्रथम सेशन में प्रमुख वक्ता *डॉ. संजय कवीश्वर* "डिन फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट आर टी एम नागपुर यूनिवर्सिटी" नागपुर थे जिनका विषय *क्रिएटिंग वाइब्रेंट इकोसिस्टम फॉर हॉलिस्टिक डेवलपमेंट ऑफ़ लर्नर्स* था
उन्होंने नई शिक्षा नीति की विस्तृत जानकारी दी, वर्तमान की शिक्षा नीति जॉब ओरिएंटेड (नौकरी पर आधारित शिक्षा है।) जबकि हमारे गुरुकुल की प्राचीन शिक्षा नौकरी पर नहीं वरन ज्ञान पर आधारित थी। इसलिए अधिक सफल थी, उन्होंने नई शिक्षा नीति में विषय चयन की स्वतंत्रता की तुलना प्राचीन गुरुकुल शिक्षा से की एवं विद्यार्थियों के सीखने की प्रक्रिया में आने वाली बाधाओं को दूर करने का वर्तमान शिक्षकों से आह्वान किये।


द्वितीय सेशन रिसोर्स पर्सन प्रो.ए.के. गुप्ता "स्कूल ऑफ स्टडीज इन लाइफ साइंस" पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर थे उन्होंने NAAC के रिवाइज्ड फ्रेमवर्क पर विस्तार से चर्चा की ।
सेमिनार के संयोजक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने शिक्षकों एवं छात्रों के अपडेटेड ज्ञान के लिए इस तरह के और कार्यक्रम करने की बात कही, एवं सभी का आभार व्यक्त किया । सेमिनार की आयोजन सचिव श्रीमती पूजा राठी ने दो दिवसीय सेमिनार की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
अंत में डॉ श्रद्धा वर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
आज के सेमिनार के दौरान महाविद्यालय के डायरेक्टर फादर अमित तिर्की, सभी विभाग के विभागाध्यक्ष स्टाफ मेंबर एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।



You can share this post!

Related Posts
Adevertise