Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



श्रीनगर/एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन ने बताया भारत जोड़ो यात्रा आजाद भारत की सबसे बड़ी पदयात्रा है जिसमे भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की टीम लगातार 60 दिनों से वॉलंटियर के रूप में चल रही है उस टीम में मुझे भी स्थान मिला और दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक हम सभी साथी चाहे बरसात हो,ठंड हो,कोहरा हो,बर्फबारी हो, लगातार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के वॉलंटियर के रूप में चल रहे थे जम्मू कश्मीर पहुंचने के बाद एक ऐसा क्षण आया जब कश्मीर की पुलिस राहुल को सुरक्षा देने में असमर्थ हो गई और कोई भी पुलिस का जवान राहुल गांधी के आस पास नही था तब इसी वॉलिंटियर टीम ने रस्सा पकड़ कर घेरा बनाया और राहुल  के सुरक्षा की जिम्मेदार संभाली,ये यात्रा मेरे जीवन में बहुत मतवपूर्ण रही क्योंकि इस यात्रा से मुझे अनुशासन,दृढ़ निश्चय,सहनशीलता,एकजुटता जैसी कई चीज़ें सीखने को मिली जिसे मैं अपने जीवन में शामिल कर चुका हूं।


श्रीनगर पहुंचने के बाद हम सभी पहले हमारे छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले उन्होंने हमारा उत्साहवर्धन किया और बधाई दी फिर अगले दिन हम सभी हमारे नेता म राहुल गांधी से मिले और बताया की भारत जोड़ो यात्रा में आपके साथ चलकर और आपके वॉलंटियर के रूप में काम कर हमे बहुत अच्छा लगा और हम आगे भी आपके साथ देश हित और जन हित के कार्यों में दृढ़ संकल्प के साथ खड़े रहेंगे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise