Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

 भोजपुरी भवन वीर गांव में भागवत कथा के तीसरे दिन उमड़े श्रद्धालु:-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

 रायपुर।अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन इकाई छत्तीसगढ़ द्वारा श्रीमद् भागवत कथा भोजपुरी भवन में दिनांक 17 मई से 23 मई तक आयोजित किया जा रहा है।भोजपुरी समाज के  प्रदेश अध्यक्ष मुक्तिनाथ पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कथावाचक देवी चित्रलेखा द्वारा अपने मुखारविंद से दूर-दूर से आए हुए भक्तजन और श्रद्धालुजनो को कथा का रसपान करा रही है और धर्मो के प्रति आस्था का पाठ भी बता रही है। सभी भक्तजन पूरी तरह से कथा को सुनकर आत्म विभोर होकर बहती हुई निर्मल धारा में स्वयं गोता भी लगा रहे हैं। भागवत कथा में सम्मिलित होना ही अपने आप में पुण्य के भागी होने के बराबर है। भोजपुरी समाज के सभी पदाधिकारी एवम सम्मानित सदस्य और कर्मठ कार्यकर्ता लगातार कथा पंडाल में आए हुए भक्तजन और श्रद्धालुओं का विशेष रुप से ध्यान दे रहे हैं और उनके स्वागत वंदन अभिनंदन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं पूरी तरह से अनुशासन का परिचय देते हुए अपने धर्म का पालन कर रहे हैं। इस भीषण गर्मी में पंडाल को पूरी तरह से एयर कूल्ड रखा गया है और शीतल जल की व्यवस्था साथ ही प्रसाद वितरण भी किया जा रहा है।देवी चित्रलेखा ने कथा द्वारा भक्तों को श्रवण कराया जिस प्रकार सुख में मनुष्य सरकती रेती जैसा बन जाता है, समय कब बीत गया पता ही न चला और दुख में मनुष्य के हृदय में कांटा जैसा चुभता है, लेकिन दोनों ही स्थिति में वैष्णव को स्थिर रहना चाहिए।

जीवन में कई बार बहुत सारी ऐसी बातें होती हैं जो हमे अच्छी नहीं लगती हैं लेकिन तब भी ये विश्वास रखना चाहिए कि भगवान जो करे सो भली करे। जिस प्रकार माँ बाप अपने सन्तान की रक्षा करते हैं उसी प्रकार अपने भक्तों की रक्षा भी भगवान करते हैं।




You can share this post!

Related Posts
Adevertise