Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



एन एम डी सी स्लीरी पाइप लाइन प्रोजेक्ट प्रभावित ग्राम पंचायत नियानार एवं पण्डरीपानी के 10 प्रभावितों को मिला चौंतीस लाख सात सौ उन्चास रुपए की मुआवजा राशि

पण्डरीपानी के तीन तथा नियानार के सात प्रभावितों को मिली भूमि मुआवजा राशि

जगदलपुर/विधायक कार्यालय में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने प्रदान किया मुआवजा राशि का चेक,ग्राम पंचायत पण्डरीपानी के गुडडी राम को 2,18,448 रुपए,कोसा को 7,05,981 रुपए,लच्छिन को 3,58,588 रुपए एवं ग्राम पंचायत नियानार के फगनू को 1,82,040 रुपए ,प्रदीप मलिक को 1,45,632 रुपए,हीरामनी बघेल को 1,21,360 रुपए,जयमन बघेल को 4,85,440 रुपए, नीलकंठ पटेल को 2,91,264 रुपए, रामेश्वर पटेल को 6,00732 रुपए एवं मोहन चालकी को 2,91,264 रुपए का चेक विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रदान किया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की संवेदनशीलता से आज भूमि प्रभावित किसानों को चेक प्रदान किया जा रहा है हमारी यू पी ए सरकार के समय जो भूमि अधिग्रहण बिल लाया गया था उसके कारण आज छत्तीसगढ़ में किसानों को उनके भूमि के अधिग्रहण का मुआवजा इतना ज्यादा मिल रहा है उन्होंने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जो खुद किसान पुत्र हैं किसानों का दुख दर्द समझते हैं उन्होंनेे प्रभावितों से प्राप्त राशि का उपयोग सही ढंग से करने की अपील भी की।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल ,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा ग्राम पंचायत सिडमूड के सरपंच हरिबंधू नाग एवं पंचायत पण्डरीपानी की सरपंच जयती मौर्य समेत पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे

You can share this post!

Related Posts
Adevertise