Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




जगदलपुर- भाजपा नगर मंडल  लाभर्तियों से संपर्क कार्यक्रम आयोजित हुए! लाभार्थी संपर्क अभियान में भाजपा कार्यकर्ता हर परिवारों के बीच में जाकर मोदी जी का संदेश पत्र उन्हें देकर टोल फ्री नंबर से मिस कॉल करवा कर मोदी जी से जोड़ने की कड़ी में काम कर रहे हैं ऐसे लाभार्थी जिन्होंने 10 वर्षों में केंद्र सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं का लाभ मिला है उनसे उनका अनुभव भी ले रहे हैं और हितग्राही अपनी भावनाएं वीडियो ऑडियो के माध्यम से माननीय देश के प्रधानमंत्री मोदी जी तक पहुंचा रहे हैं कार्यकर्ता अपने हाथों में भाजपा का झण्डा लेकर अपने साथ स्टीकर कैलेंडर और मोदी जी का पत्र लाभार्थियों को वितरण कर रहे हैं।
   इस अवसर पर  प्रदेश प्रवक्ता एवं नेता प्रतिपक्ष नगर निगम संजय पांडे ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर व्यक्ति, वर्ग, युवा ,किसान, महिला, मज़दूर हर धर्म और ग़रीब कल्याण की चिंता की है। शौचालय, आवास ,गैस कनेक्शन और घर को जल ,सौभाग्यवती योजना से लाइट, 80 करोड़ लोगों को नि शुल्क अन्न,पीएम स्वनिधी, पीएम विश्वकर्मा योजना,आयुष्मान कार्ड ,बीमा योजनाओं के माध्यम से  प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार करने का कार्य किया है। हमारा देश विकासशील देश से अब विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है।
    लाभार्थी सम्पर्क अभियान के अवसर पर जिला महामंत्री वेद प्रकाश ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस 60 साल तक देश में राज कीया! कांग्रेस ने सिर्फ नारे लगाए गरीबी हटाओ, मगर गरीबी नही हटी!
 गरीबों के जीवन स्तर को सही मायने में ऊंचा उठाया  मोदी गरीब कल्याण योजना से हुआ! हर गरीब के जीवन में खुशहाली लाई वह माननीय नरेंद्र मोदी जी ! इन 10 वर्षों में देश के 25 करोड़ गरीब जनता का जीवन स्तर को ऊंचा किया! 
    नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्षों में देश में नारी सशक्तिकरण के लिए जो कार्य हुए हैं नारियों का सम्मान बढ़ाया है माता बहनों के जीवन में खुशहाली लाने का जो प्रयास हुआ है 10 करोड़ उज्जवला गैस, 4 करोड़ आवास और देश में हर घर में शौचालय की व्यवस्था,80 करोड़ देश के कमजोर परिवार को निःशुल्क राशन,अमृत योजना, जैसे योजनाओं से आज समाज में समरसता लाने का प्रयास किया !आज देश का हर वर्ग हर समाज मोदी जी प्रधान सेवक पाकर धन्य है 
    लाभार्थी संपर्क अभियान लोकमान्य तिलक गुरु घासीदास चंद्रशेखर आजाद शांति नगर सरदार वल्लभभाई पटेल अब्दुल कलाम विवेकानंद अनुकूल देव राजेंद्र नगर गंगानगर वार्डों में सघन कार्यक्रम किया गया 
नगर में लाभार्थी संपर्क कार्यक्रम के सयोजक आरेन्दर सिंह आर्य शशि पाठक प्रकाश झा, योगेश शुक्ला रोशन झा गणेश काले लक्ष्मण झा गणेश ध्रुव सुरेश मिश्रा दिलीप दास दंतेश्वर साहू दिलीप सुंदरानी, गणेश काले, बृजेश शर्मा,गुरजीत वर्मा, चंद्रा छुरा, योगेश मिश्रा शहनाज बेगम पद्मिनी मालती सकीना बेगम नूर जहां बेगम असंतिण शेवटी बेलमती पार्वती शांति भाई सुशीला ठाकुर, साजन मिश्रा, सुकरी राधा झा, निशा दास, शशि नाग सुकरी घासनीन बघेल, भानमती बघेल, संगीता ठाडी, सोनिया बघेल, सुशीला झा पार्वती मर गया सुखदेव सावित्रीबाई बघेल शमीम बानो एवं वार्डवाशी सम्मिलित रहे ।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise