Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

युवोदय ,राजीव मितान क्लब,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं व्यवस्था में लगे अधिकारी कर्मचारियों का किया उत्साहवर्धन

सभी समाजों, संगठनों, संस्थाओं एवं शहर वासियों से इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की एवं सहयोग प्रदान करने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया

जगदलपुर/आबकारी उधोग एवं वाणिज्य कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगर निगम की महापौर सफीरा साहू एवं सभापति कविता साहू के साथ आज नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम का जायजा लिया एवं सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी ने द्वितीय वर्ष आयोजित इस वृहद एवं गरिमामय कार्यक्रम की सफलता की कामना करते हुए सभी सहयोग कर्त्ताओं का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा की राम वन गमन परिपथ में शामिल एतिहासिक दलपत सागर का विकास माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर किया जा रहा है आज दलपत सागर एक दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित हो रहा है।

सांसद बस्तर दीपक बैज ने इस ऐतिहासिक दीपोत्सव की बधाई देते हुए नगर के सभी समाजों संस्थाओं , संगठनों से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा की यह हमारे जगदलपुर शहर के लिए एक उपलब्धि होगी जो 1 लाख 81 हजार 111 दिए प्रज्वलित किए जाएंगे।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया एवं प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के प्रयासों से आज वर्षों से उपेक्षित पड़ा ऐतिहासिक दलपत सागर एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो गया है शहर वासियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है उन्होंने एतिहासिक दीपोत्सव में सहयोग करने वाले सभी समाज संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की यह हमारे शहर की संस्कृति है की जब भी इस तरह का कोई आयोजन होता है शहर के सभी समाज संगठन एक होकर अपनी सहभागिता निभाते हैं उन्होंने दीप प्रज्वलित करने के लिए शहर के अधिक से अधिक संख्या में लोगों के उपस्थित होने की अपील भी की।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर  सफीरा साहू, नगर निगम की सभापति कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद राजेश राय,विक्रम सिंह डांगी पार्षद योगेन्द्र पाण्डे, कमलेश पाठक,बी ललिता राव, मनोनीत पार्षद हरीश साहू, कौशल नागवंशी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय बिसाई,एन एस यू आइ अध्यक्ष विशाल खंबारी, शायमा अशरफ, रोहित पानीग्राही,एस नीला समेत नगर निगम के आयुक्त दिनेश नाग एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise