Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

सेंट विंसेंट पैलौटी कॉलेज में NCC शास्त्र प्रशिक्षण

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

रायपुर।सेंट विंसेंट पैलौटी कॉलेज में एनसीसी कैडेट को वेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग का विशेष प्रशिक्षण दिया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर डॉक्टर कुलदीप दुबे ने बताया की NCC A,B,C प्रमाण पत्रों के परीक्षा के लिए शस्त्र प्रशिक्षण मैप रीडिंग फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट ड्रिल सोशल सर्विस आदि विषयों पर विशेष तौर से तैयारी की आवश्यकता होती है, उसे ही ध्यान में रखकर 27 एनसीसी बटालियन रायपुर के सभी स्कूल एवं कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स को परीक्षा पूर्व शास्त्र प्रशिक्षण की विशेष कक्षा का आयोजन किया गया । इस ट्रेनिंग सेशन में पैलोटी महाविद्यालय, दुर्गा महाविद्यालय हरिशंकर महाविद्यालय ,साइंस कॉलेज, आईटीआई माना सहित हिंदू हाई स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, केंद्रीय विद्यालय रायपुर एवं माना , भवंस स्कूल, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी मोवा के लगभग 380 कैडेट प्रशिक्षण में शामिल हुए।
प्रशिक्षण में हथियार खोलना, जोड़ना, हथियार की साफ-सफाई मैगजीन भरना, निशाना लगाना फायरिंग पोजीशन, की जानकारी दी गई प्रशिक्षण कार्यक्रम में मेजर डॉ. कुलदीप दुबे, लेफ्टिनेंट रवि कुमार बंजारे, लेफ्टिनेंट प्रकाश राय सेकंड ऑफिसर राजीव वर्मा थर्ड ऑफिसर खूबचंद वर्मा, रीता शुक्ला सहित 27 छग एनसीसी बटालियन के सूबेदार जगदीश सिंह नायक, सूबेदार नरोत्तम , समीर थापा हवलदार परविंदर सिंह और राजेश कुमार ने प्रशिक्षण संचालित किया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में शारीरिक शिक्षा विभाग के मुकेश कुमार सिन्हा , दुर्गाशीष मिश्रा, आलोक चौरसिया ,सौरभ पौराणिक का सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर फादर अमित तिर्की उप प्राचार्य डॉक्टर जी पदम गौरी सभी विभाग के विभाग अध्यक्ष छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।




You can share this post!

Related Posts
Adevertise