Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



             THE WATCHMAN NEWS.IN



कैरियर काउंसलिंग कंसलटेंट एवं करियर बिल्डर श्रीमती गिन्नी जैन की उपस्थिति में किया गया कार्यक्रम

 जगदलपुर-- पुलिस परिवार के बच्चों के बेहतर भविष्य एवं छात्रों को कार्य योजना की रूपरेखा निर्धारण के दौरान होने वाले कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए शशि मोहन सिंह ( भा पु से ) सेनानी 5 वी वाहनी छसबल जगदलपुर द्वारा वाहिनी परिवार में निवासरत परिवारों से चर्चा उपरांत इनरव्हील क्लब जगदलपुर के पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों के आपसी तालमेल से रविवार को कॉन्फ्रेंस हॉल 5 वी वाहिनी छसबल जगदलपुर में भव्य कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया जिसमें 160 से अधिक बच्चे पालक एवं इनरव्हील क्लब की सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध कंसलटेंट एवं कैरियर बिल्डर गिन्नी जैन द्वारा मौजूद छात्रों को पढ़ाई के लिए विषयों का चयन, मौजूद विषयों में कैरियर एवं प्रतिष्ठित संस्थान का चयन एवं उसमें सावधानियां, भविष्य में बेहतर संभावना इत्यादि के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान कर छात्रों एवं पालको के समस्याओं का निदान किया गया एवं छात्रों के उत्साह को देखते हुए भविष्य में कभी भी आवश्यकता होने पर हर समय उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया गया।

पुलिस परिवार एवं छात्रों के प्रति गिन्नी जैन कंसलटेंट एवं कैरियर बिल्डर का स्नेह एवं उत्साह को देख कर इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा उषा गोंदी सचिव ममता सिंह राणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा छात्रों से अपने अनुभव शेयर किए एवं गिन्नी जैन का आभार व्यक्त किया गया।   
शशि मोहन सिंह सेनानी 5 वी वाहिनी छसबल जगदलपुर ने कहा गिन्नी जैन मौजूद छात्रों उनके पालकों एवं इनरव्हील क्लब के समस्त नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके सहयोग एवं प्रयास की मैं सराहना करता हूँ, बच्चों का भविष्य कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से एक नई दिशा प्रदान करेगा।

 मंच संचालन भ्रमर मालाकार एवं आभार बलवान सिंह कवर ने किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजा बाबू झाड़ी,महेंद्र कुमार शर्मा,सैवाल चटर्जी, धनंजय हिरवानी,सत्य कुमार यादव,लखि चरण डहरिया, अरुणा जोबनपुत्रा, प्रीति आजाद, डॉ सरिता थामस, दिव्या कृष्णमूर्ति,नीता जलोटा,सारिका चिलचोलकर, दीपिका सोनी,पूर्वा कपूर, एकता सरडे, लाइबा सहित पुलिस परिवार उपस्थित था

You can share this post!

Related Posts
Adevertise