Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल





 आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

जगदलपुर । आम आदमी पार्टी की बस्तर नेत्री व लोकसभा सचिव तरुणा साबे बेदरकर को छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की अधिकृत प्रवक्ता व मेनिफेस्टो कमिटी मेंबर के रूप में बड़ी और अहम जिम्मेदारी सौंपा गया है।

ग़ौरतलब हो कि आम आदमी पार्टी बस्तर की वरिष्ठ नेत्री तरुणा साबे बेदरकर आम आदमी पार्टी के गठन के पहले से ही केजरीवाल के नीतियों के साथ अन्ना आंदोलन के समय से सक्रिय रहते हुए पार्टी गठन के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम कर छत्तीसगढ़ के संगठन को मजबूती हेतु सक्रियता के साथ काम किया है। पार्टी ने समय - समय पर अलग - अलग जिम्मेदारी देते हुए तरुणा की क्षमता को परखा है।  तरुणा वर्तमान में आम आदमी पार्टी के रास्ट्रीय परिषद की सदस्य और बस्तर लोकसभा क्षेत्र की सचिव पद की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं।

आम आदमी पार्टी के मीडिया सेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि अभी छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पूरे प्रदेश में तेरह अधिकृत प्रवक्ताओं की घोषणा की गई है, जिसमें अधिकृत प्रदेश प्रवक्ता के रूप में तरुणा साबे बेदरकर को आम आदमी पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इसी के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मैनिफेस्टो कमिटी का भी गठन किया गया है। इस कमिटी में भी तरुणा साबे को शामिल किया गया है। इस तरह यह भी साफ़ दिखाई दे रहा है कि तरुणा साबे की राजनैतिक पकड़ पार्टी में गहरी है।

इधर तरुणा साबे के निवास पर कार्यकर्ताओं व सामान्य नागरिकों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है। उन्होंने इस बड़ी जिम्मेदारी पर शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है, और कहा कि आम आदमी पार्टी बस्तर के लिए यह गर्व की बात है कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बस्तर की बेटी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी के साथ सम्मानित किया है। तरुणा साबे ने कहा कि वो लगातार बस्तर के जमीनी लोगों के साथ जुड़ी हुई है और उनकी समस्याओं पर लगातार आवाज़ उठाते रही हैं, अब मेनिफेस्टो समिति में जगह मिलने पर बस्तर के लोगो के जमीन से जुड़े समस्याओं को मेनिफेस्टो में पूरे ईमानदारी से सामिल करने के पक्ष में अपना योगदान देंगी।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व मेनिफेस्टो कमिटी पर तरुणा को सामिल करने पर तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने तरुणा को बधाई दी है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise