Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर। बस्तर पुलिस द्वारा आमचो बस्तर-आमचो पुलिस के मूलमंत्र के साथ ग्राम सम्पर्क अभियान के अंतर्गत ग्राम पोडागुडा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह ग्राम सम्पर्क अभियान एवं सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का ग्राम पोड़ागुड़ा पंचायत भवन में रखा गया था। कार्यक्रम में ग्रामीणों को सायबर संबंधी अपराध एवं उनसे बचाव के उपाय, महिला व बालिका संबंधी अपराध, नशीले पदार्थ व उनके दुष्प्रभावों एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। ग्रामीणों को उनके ग्राम के बीट प्रभारी व कर्मचारी के बारे में अवगत कराकर उनके मोबाईल नम्बर दिये गये। ग्रामीणों से ग्राम के संबंध में चर्चा कर ग्राम की समस्या या शिकायत के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस संबंधी कोई समस्या या शिकायत नहीं होना बताया गया। थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा और उपस्थित स्टाफ द्वारा ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या एवं अपराध, संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने का आग्रह किया गया।

परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि ग्राम सम्पर्क अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों और पुलिस के बीच की दूरी को कम करना है। साथ ही ग्रामीणों के मन में पुलिस के प्रति झिझक को दूर करते हुए सकारात्मक छवि बनाना है। उक्त कार्यक्रम में थाना परपा से थाना प्रभारी परपा धनजंय सिन्हा, उपनिरीक्षक विष्णु प्रसाद यादव, सहायक उपनिरीक्षक सुदर्शन दुबे, प्रधान आरक्षक जोगी लाल बुड़ेक, नितेन्द्र बघेल, आरक्षक मंगलसाय कश्यप, केशव चन्द्रा एवं ग्राम सरपंच बाबूराम बघेल, उप सरपंच तिलकराम बघेल, ग्राम पंच तुलाराम बघेल, जगरनाथ बघेल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise