Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



 
जगदलपुर /  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय  दो दिवसीय बस्तर जिले के प्रवास में जिले को 100 करोड़ 42 लाख 28 हजार से अधिक राशि के 195 विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास कर सौगात देंगे। इसमें जिसमें 24 करोड़ 44 लाख 60 हजार के 110 कार्यों का लोकार्पण तथा 75 करोड़ 98 लाख 88 हजार के लागत से 89 कार्यों का भूमिपूजन सम्मिलित है। मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा बुरुदवाडा सेमरा में स्थित  लगभग 3 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्मित सिरी(एमआरसी) और समृद्धि (एमआरएफ) का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 7 करोड़ 12 लाख की लागत से चित्रकोट और तिरथा में इंद्रधनुष पार्क का निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही 45 लाख की लागत से ज्ञानगुड़ी अकादमी, 25 लाख की लागत से विज्ञान केंद्र,लगभग 25 लाख पासपोर्ट कार्यालय, 17.45 लाख कलेक्टर परिसर में गार्डन और 75-75 लाख के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्यमंत्री के द्वारा लोकार्पण किया जाएगा।


मुख्यमंत्री साय जगदलपुर के बाबू सेमरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 05 करोड़ 51 लाख 70 हजार रुपए लागत के 05, कृषि विभाग के अंतर्गत 79 लाख 43 हजार रुपए लागत के 12, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन के तहत एक करोड़ 69 लाख रुपए लागत के 05, लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 22 करोड़ 81 लाख रुपए लागत के 03 तथा वन विभाग के अंतर्गत 22 लाख 40 हजार रुपए लागत के 01, जनपद पंचायत बस्तर के तहत एक करोड़ 22 लाख रुपए लागत के कार्यों और जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा के अंतर्गत 03 करोड़ 28 लाख रुपए लागत के 54, का भूमिपूजन करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन के 02 करोड़ 83 लाख 37 हजार रुपए लागत के 10,लोक निर्माण विभाग के 03 करोड़ 55 लाख 51 हजार रुपए लागत के 07, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एक करोड़ 96 लाख रुपए लागत के 04,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के एक करोड़ 04 लाख रुपए लागत के 06, स्कूल शिक्षा विभाग के 70 करोड़ रुपए लागत के 02,जनपद पंचायत तोकापाल के 94 लाख 30 हजार रुपए लागत के कार्यों सहित जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा के 93 लाख रुपए लागत के 49 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise