Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




जगदलपुर:-छत्तीसगढ़ राज्य की कुल भू- भाग 61% भू - भाग अनुसूचित क्षेत्र है । जहां पर अनुसूचित जनजातियों एवं अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग पारंपरिक रूप से निवासरत करने वाले लोग रहते हैं । जिनका प्रतिनिधित्व अपने क्षेत्र में नहीं है । इसलिए सर्व आदिवासी समाज संविधान प्रदत्त अधिकार 244 के तहत पांचवी अनुसूचित क्षेत्र पैरा 5 (1)  के अंतर्गत त्वरित निराकरण चाहता है जो मांग निम्नानुसार है।


छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों के बस्तर संभाग एवं सरगुजा संभाग की कोरबा पेंड्रा मरवाही जिला एवं अनुसूचित विकासखंड में संभाग जिला कैलेंडर के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर स्थानीय आरक्षण को बहाल कर मूल निवासियों को भर्ती किया जाय।



छत्तीसगढ़ पेसा नियम 2022 को सुधार करते हुए उसे पेसा कानून के मूल भावनाओं के अनुरूप बनाया । ग्राम सभा कार्यालय गांव में ही बनाए जाए ।ग्राम सभा का सचिव ग्राम सभा द्वारा ही गांव के लोगों में से तय किया जाए। ग्राम सभा का खाता ग्राम सभा द्वारा नामित लोग दो लोगों द्वारा संचालित किया जाए ।ग्राम सभा के निर्णय के खिलाफ अपील सिर्फ ग्राम सभा में ही हो  ना कि एसडीएम के कमक्ष मे। ग्राम सभा को सभी वन उपज जिसमें तेंदूपत्ता भी शामिल है का पूर्ण स्वामित्व खरीदी और बिक्री का अधिकार मिले जिसे ग्राम सभा राष्ट्रीय कृत अनुपम भी शामिल हो ।छत्तीसगढ़ पेसा नियम 2022 के नियम 35(1 )के अनुसार सभी ग्राम सभा को तत्काल गांव से संबंधित सभी राजस्व और वन अभिलेख की अद्यतन प्रति उपलब्ध कराई जाए।छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता की धारा 165 (6)दो के बाद दिए गए स्पष्टीकरण को विलोपित करते हुए पांचवी अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासियों की जमीन को गैर आदिवासियों द्वारा पट्टा पर लिए जाने की छूट को समाप्त किया जाए।भारत सरकार द्वारा वन संरक्षण अधिनियम 1980 में संशोधन के लिए लाया गया । संशोधन विधेयक 2023 वापस लिया जाए।

इस दौरान प्रकाश ठाकुर , दिनेश यदु ,  टिमोती लकड़ा,  गंगा नाग , सोमारू  कोशिक , पप्पू नाग , प्रेम सागर ठाकुर , गंगा यादव,बलदेव मौर्य, जिला पंचायत सदस्य धनुर्जय कश्यप,तुलसी राम ठाकुर,सन्तु मौर्य ,बसंत कश्यप  लखेश्वर कश्यप,मुन्ना लाल यादव,नारायण मौर्य , डी एस नेताम,  मोसू पोयाम ,सिबो मरकाम,  सामु मौर्य , हाकिम सिंह ठाकुर,  ललित चक्रधारी, सन्तु सेठिया, मनोज ठाकुर, आनंद कश्यप, भोला मरकाम,भरत चालाकी , राजेंद्र बघेल कमलेश कष्यप , बनसिंघ मौर्य, रूपचंद नाग , गंगा बघेल, माया नाग ,पीताम्बर कश्यप,  डमरू कष्यप आदि उपस्थित थे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise