Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




जगदलपुर/युवा काँग्रेस और NSUI के साथियों ने शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय में  स्थापित शहीद महेंद्र कर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यअर्पण कर किया याद इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन भी था साथ मौजूद 

युवा काँग्रेस नेता अंकित सिंह ने शहीद महेंद्र कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में बताया उन्हों ने बताया कि कर्मा जी एक एसे नेता थे जिनसे नक्सली डरते थे कर्मा जी ने सलवा जुटुम चालू किया था जिसकी वजह से नक्सलियों में भय था और उन्हों ने झीरम घाटी में कर्मा जी की हत्या कर दी कर्मा जी ने बस्तर के लिए अपने प्राणो की आहुति दे दी उन्हों ने बस्तर के लिए बहुत संघर्ष किया और बस्तर की सेवा में लगे रहे ।

NSUI नेता नीलम कश्यप और विशाल खम्बारी ने शहीद महेंद्र कर्मा के कार्यो को बताया और छात्र जीवन से ले कर राजनीति जीवन तक किस प्रकार कर्मा जी ने  संघर्ष किया यहाँ बताया

माल्यअर्पण के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन मौजूद रहा जिसमे कुलपति मनोज श्रीवास्तव सर,कुलसचिव बाजपाई सर,टंडन सर  मौजूद रहे

इस दौरान मुख्य रूप से युवा काँग्रेस, NSUI शहर/ग्रामीण, विश्वविद्यालय/ कॉलेज NSUI के पदाधिकारी,और अन्य साथी उपस्थित थे..

You can share this post!

Related Posts
Adevertise