Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल





जगदलपुर |आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल का भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन किया है | 23 जनवरी से अनवरत जारी स्थानीय कृषि उपज मण्डी परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के बेमियादी धरना में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुये और समर्थन प्रदान दिया |

पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं बहनों की मांगों को मौजूदा कांग्रेस सरकार अनसुनी कर रही है | जबकि उन्होंने ही बीते चुनाव के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं बहनों से मांगों को अविलंब पूर्ण करने वादा किया था | भारतीय जनता पार्टी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बहनों के साथ है और कांग्रेस राज्य सरकार से उनकी मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग करती है |

भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनें लगातार डेढ महीने से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है और बजाय उनकी चिंता करने के कांग्रेस सरकार अपनी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन कराने व्यस्त रही | यह एक उदाहरण बतलाया है कि सत्तासीन कांग्रेस सरकार की प्राथमिकतायें क्या है और वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की अनिश्चित कालीन हड़ताल को किस दृष्टि से देखती है | प्रदेश की कांग्रेस सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को पूरा करने कदम बढ़ाये |

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समर्थन देने के दौरान प्रमुख रूप से किरण देव, डा. सुभाऊ कश्यप, श्रीनिवास राव मद्दी, बैदूराम कश्यप, लच्छूराम कश्यप, कमल चंद भंजदेव, योगेन्द्र पाण्डेय, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही, संजय पाण्डेय,सुरेश गुप्ता,संग्राम सिंह राणा, अविनाश श्रीवास्तव, विनायक गोयल, बाबुल नाग,राजपाल कसेर,प्रकाश झा, तेजपाल शर्मा, सतीश बाजपेयी, सुरेश कश्यप आदि शामिल रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise