Adevertise
Top Stories
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



राजीव ने छात्रों की मांगों को पर त्वरित निराकरण का दिया अश्वासन खुशी में लगने लगे बस्तर के लोकप्रिय जननेता के जयघोष के नारे.

छात्र नेताओं से मिलकर राजीव हुये अभिभूत, याद आये पुराने छात्र जीवन के वह दिन और सुनाया छात्रों को उस दौर की कहानी.

एनएसयूआई के नेताओं ने आंदोलन में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम में सहभागी बनने के लिए उनका हृदय से आभार जताया.

जगदलपुर/भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के आव्हान पर शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अनियमितताओं, विसंगतियों एवं भ्र्ष्टाचार व अव्यवस्थाओं के विरोध में "प्राचार्य हटाओ महाविद्यालय बचाओ" के दो दिवसीय महाआंदोलन में उपस्थित होकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं ईविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने छात्रों के विभिन्न विषयो पर चर्चा कर उनकी मांगे सुनी और त्वरित समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन देकर एनएसयूआई द्वारा दो दिवसीय अनशन में बैठे छात्र नेताओं को जूस पिलाकर उनका आंदोलन समाप्त कराया।

 शर्मा ने शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर के समस्त छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते कहा कि छात्र छात्राओं की जो भी जायज मांगे है वह मेरे संज्ञान में आ चुकी है महाविद्यालय में छात्रों के शिक्षा को लेकर जो अनियमितताएं है उसके निराकरण के लिए ठोस पहल की जाएगी तथा उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होने नही दिया जाएगा हैं।



एनएसयूआई के इस छात्र हितैषी आंदोलन में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की, प्राचार्य को हटाने व अव्यवस्था दूर करने के लिए धरनास्थल पर डटे रहे।दूसरे पहर में छात्र नेताओं के प्रदर्शन और नारेबाजी के बीच अचानक इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, शहर जिला कांग्रेस के महामंत्री अनवर खान एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय बिसाई पहुंच गए और राजीव शर्मा जी सभी छात्रों से उनकी परेशानी व मांग पूछने लगे इस पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी ने बताया की पिछले 2 वर्ष से सभी छात्र छात्राएं महाविद्यालय में चल रही विभिन्न समस्याओं से पीड़ित है चाहे वह बात शीतल पेयजल की हो, या फिर महिला प्रसाधन की, या लाइब्रेरी में किताब मिलने की ऐसी मूलभूत सुविधाएं भी छात्रों को नही मिल पा रही है ऐसे में ये साफ है कि महाविद्यालय वैंटीलेटर पर जिंदा है।



राजीव शर्मा ने एक एक छात्राओं से समस्या जानी जिस पर छात्राओं ने टॉयलेट, क्लास ना लगने, क्लास रूम में  बैठने की व्यवस्था, 100 छात्रों के बीच में 1 कंप्यूटर, पार्किंग, कैंटीन एवं सुरक्षा जैसी कई सारी मांगो को रखा, फिर सभी छात्रों ने प्राचार्य के भ्रष्टाचारों का कच्चा चिट्ठा खोलना शुरू किया और बताया की 2 साल पहले जनभागीदारी फीस वापसी के घोषणा के बाद भी आज तक छात्रों को पैसे वापस नहीं मिले, पिछले दिनों में CCTV कैमरे खरीदे गए थे उसमें कोटेशन भेजने वाले लिपिक हेमंत पिल्ले की पदस्थापना महाविद्यालय में नही है और यही कर्मचारी कोटेशन भी कॉल करता है और फर्म की तरफ से कोटेशन भेजता भी है, याने की प्राचार्य ही खरीददार है और प्राचार्य ही विक्रेता है, कॉलेज के डिस्पैच और कंपनियों के डिस्पैच में उस कर्मचारी की राइटिंग कैसे मौजूद है और भी ऐसे कई सारे कृत्यों से छात्रों ने  राजीव शर्मा को अवगत कराया।

जिस पर राजीव शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं से कहा कि आप सभी की मांगे बिलकुल जायज़ हैं, एक एक कर आपकी सभी मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया और इस महाविद्यालय को प्रदेश में सबसे बेहतर महाविद्यालय में जो भी जरूरतें होंगी उनके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी,युवा नेता अल्ताफ खान,प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया व ज्योति राव, युका विधानसभा उपाध्यक्ष जशकेतन जोशी,बस्तर विधानसभा अध्यक्ष नंदू बिसाई, छात्र नेता पंकज केवट,गीतांजलि राव, नूरेंद्र साहू, फैसल नवी, माज लीला,अंकित पांडे,गोविंद कश्यप,भूमिका,रीना,वर्षा,समीक्षा,अंजली,नेहा,पूजा,लतिका,तृप्ति,मिताली,सिमरन,डिंपल,आरती,सत्या ठाकुर,कुणाल,दीपेश,राज,मनीष,सार्थक,सुमित,मक्कू,शुभम,दीपांशु,सागर,सुरेंद्र,अश्विन,ऋषभ,निखिल,अनुराग एवं छात्र छ्त्राए उपस्थित थे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise