Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

नगर पालिक निगम के तहत शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रहा है । स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में जगदलपुर को नंबर वन रैंकिग हासिल कराने के लिए लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर इसमें स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर लगातार इस अभियान में लोगों को जोड़कर शहर को कचरा मुक्त करने के उद्देश्य से प्रयासरत है । इसी तारतम्य में आज आमचो जगदलपुर सुध्धर जगदलपुर स्वच्छता अभियान के दृढ़ संकल्प  तहत शहर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर व कॉलेज परिसर के सामने के मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाया गया । स्वच्छता अभियान में इंजीनियरिंग कॉलेज के सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने सफाई अभियान से जुड़कर कॉलेज परिसर के साथ मुख्य मार्ग में सफाई अभियान चलाया ,स्वच्छता अभियान मे जुड़कर इंजीनियरिंग कॉलेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने शहर को व अपने कॉलेज व परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया साथ ही लोगों को शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील भी किया । शहर को स्वच्छ व सुंदर अभियान में जुड़कर छात्रों ने कहा कि हम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दृढ़  संकल्पित है  इस अभियान में जुड़ कर हमें गर्व हो रहा है कि हम इस महा अभियान में सहभागी बने ।


आज के  स्वच्छता अभियान में इंजीनियरिंग छात्रों का गजब का उत्साह देखा गया ,जिसमें सभी छात्रों ने उत्साह के साथ अपने कालेज परिसर वह मुख्य मार्ग में झाड़ियों के साथ नालियों को भी  साफ सफाई किया । इस अभियान में आयुक्त श्री दिनेश कुमार नाग के साथ स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर व निगम प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे । नगर निगम के द्वारा शहर में हाईवे ,मुख्य मार्ग ,बाजार ,48 वार्डों में लगातार सफाई अभियान चलाकर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है । स्वच्छता  अभियान लगातार चलाकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाकर नंबर वन पोजिशन पर लाना है । आज स्वच्छता अभियान आयुक्त  दिनेश कुमार नाग,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अनिल लुक्कड़ , अजय पाल ,रामनरेश पांडे ,विधु शेखर झा , कोटेश्वर राव ,रतन व्यास , दिनेश श्रॉफ , निगम ,इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डा. जी पी खरे ,इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर डॉ हिमांशु अग्रवाल ,एसके डेकाटे ,गुलाब वर्मा ,ओम प्रकाश ,रामकृष्ण देवांगन , राजपूत व 400 छात्र  व 200 छात्राएं व कॉलेज के अन्य स्टाफ  उपस्थित थे ।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise