Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल





 जगदलपुर/देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का आम बजट , आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा बुधवार को पेश किया गया आम बजट जनता को आकाक्षाओ को पूरा करने वाला बजट है । बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने उक्त बातें कहीं ।

 केदार कश्यप ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट गांवों , गरीब और किसान सहित मध्यम वर्ग को भी फायदा पहुंचाने वाला बजट है । इस बजट में खासतौर पर जो नया टैक्स सिस्टम लागू किया गया है वो बहुत फायदेमंद है । जनता के पास दोनो टैक्स सिस्टम में से किसी भी एक को चुनने का विकल्प खुला रहेगा । साथ ही साथ नए टैक्स सिस्टम में आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर 7 लाख कर दी गई है। 

 केदार कश्यप ने कहा की देश के 11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से सीधा लाभ मिल रहा है ।जो सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाती है* 
 
केदार कश्यप ने कहा की बजट में महिलाओं का विशेष ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी ने महिला सम्मान बचत योजना की घोषणा की है । वही किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है ।  इस बजट के माध्यम से भारत और अधिक आत्मनिर्भर बनेगा ।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise