Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जगदलपुर/विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सूदूरवर्ती संवेदनशील दरभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककनार के आश्रित ग्राम महकापाल में 90 लाख 66 हजार रुपए के नल-जल योजना का भूमिपूजन किया।

ग्राम पंचायत ककनार के आश्रित ग्राम महकापाल में 90.66 लाख रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के तहत 40 हजार लीटर पानी टंकी निर्माण जिससे की 134 परिवारों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत के हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के अंतर्गत शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है पूर्व की सरकार में जहां नल-जल योजनाओं का लाभ केवल शहरी क्षेत्रों के लोगों को ही मिलता था आज हमारी संवेदनशील सरकार में इस योजना का लाभ सूदूरवर्ती संवेदनशील दरभा क्षेत्र में भी मिलेगा उन्होंने कहा की शुद पेयजल मानव जीवन का आधार है इससे ग्रामीणों को बहुत सी मौसमी बिमारियों से छुटकारा मिलेगा हमारी सरकार लोगों के जीवन स्तर को उठाने के लिए कृत संकल्पित है और इस हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, पार्षद सूर्या पाणी, वरिष्ठ नेता वेंकट राव जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप,दीनमनी बेसरा ,जानकी नाग सरपंच,नीलावती मांझी पंच, हीरामणि कश्यप पंच,इंदर भंडारी पटेल,परम भारद्वाज पूर्व सरपंच, मनीराम नाग,दलशाय बघेल,सोनधर चालकी, विकास कश्यप,अमर भारद्वाज,महेश शाईल,संभु बेशरा युवा अध्यक्ष सुभाष कश्यप समेत ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise