Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/सांसद बस्तर दीपक बैज ने बस्तर जिला पनका समाज कबीर पंथ विकास समिति के रसोईघर निर्माण हेतु 2.50 लाख एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कबीर कुटीर निर्माण हेतु 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।


बस्तर जिला पनका समाज कबीर पंथ विकास समिति के द्वारा ग्राम पंचायत माड़पाल में गरिमामय समारोह में मनाया गया कबीर जयंती

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद बस्तर दीपक बैज ने कहा की संत कबीर दास जी का जीवन हमें बिना भेदभाव विकास करने की प्रेरणा देता है कबीर दास जी ने अपने जीवन में सामाजिक कुरीतियों से लड़ने की प्रेरणा दी उनके दोहे आज भी प्रासंगिक हैं।


विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की बस्तर विकास के पनका समाज का महत्वपूर्ण योगदान है पनका समाज कबीर विकास समिति बस्तर जिला ने कबीर जी की शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने के लिए जो प्रयास किया है वह सराहनीय है संत कबीर जी ने जो शिक्षा दी है वह हम सब को अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है।

इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन,नगर निगम की सभापति कविता साहू, सरपंच मंदना नाग,गौरनाथ नाग, अवधेश झा,धरमू राम,समाज के अध्यक्ष श्रीराम दास, उपाध्यक्ष बलीदास, वरिष्ठ सलाहकार विजय दास, सचिव महेश दास, जगरनाथ,संरक्षक खगपति दास,,धनुर्जय दास,उधर्व दास,कैलाश दास,राजेश दास,बुधुदास,गणेश दास,सूरज भंडारी, श्रीमती प्रेमवती दास,रमेश दास ,प्रेमदास,बोटीराम दास समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise