Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जगदलपुर/बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने "हमर लैब" की प्रशंसा करते बताया कि पूरे देश के लिए यह एक माडल बन गया है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इसकी सराहना करते हुए केंद्रीय स्तर पर इसे लागू करने की योजना बनाई है. छत्तीसगढ़ की पहचान नवाचार वाले राज्य की बनती जा रही है जहाँ आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकारी अस्पतालों में ‘हमर लैब’ स्थापित किए गए हैं. श्री शर्मा ने कहा कि यह लैब देश के हर हिस्से में चर्चा का केंद्र बन गया है. यही कारण है कि अलग-अलग राज्यों के चिकित्सा विशेषज्ञ इन लैब का जायजा लेने आ रहे हैं. क्योंकि इन लैबों में एक ही छत के नीचे तमाम जांचों की सुविधा है. राज्य के जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ‘हमर लैब’ स्थापित किए गए हैं. जिला चिकित्सालयों के ‘हमर लैब’ में 120 प्रकार के और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लैब में 50 तरह की जांच की सुविधा है. इन लैबों का संचालन स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों के द्वारा किया जा रहा है.  शर्मा ने कहा कि जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सस्ती दरों पर विभिन्न तरह की जांच की सुविधा प्रदान करने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा ‘हमर लैब’ स्थापित किए जा रहे हैं. इस लैब में एक ही छत के नीचे गुणवत्तापूर्ण जांच और डायग्नोस्टिक सेवाएं सुलभ है. दूसरे राज्यों के अधिकारी और डॉक्टर अपने राज्यों में इस तरह का लैब स्थापित करने यहां के लैब के अध्ययन भ्रमण के लिए आ रहे हैं. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं ने भी छत्तीसगढ़ के ‘हमर लैब’ का भ्रमण किया है. उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में अन्य राज्य के डॉक्टरों और अधिकारियों के दल ने राज्य के ‘हमर लैब’ का दौरा कर इनकी अधोसंरचना और कार्य प्रणाली की जानकारी ली. इसी क्रम में एनएचएसआरसी (नेशनल हैल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर) की टीम भी इसके अध्ययन के लिए दौरे पर आने वाली है. राजीव शर्मा ने कहा कि ‘हमर लैब’ के सफल संचालन और इसके अच्छे परिणामों को देखते हुए अन्य जिला अस्पतालों में भी इसे स्थापित किया जा रहा है. राज्य के कुछ जिलों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ‘हमर लैब’ की स्थापना की जा चुकी है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise